जनपद गाजियाबाद के मुरादनगर थाना क्षेत्र दिल्ली-मेरठ हाई वे पर शनिवार दो कार की आपस में हल्की साइड लगने पर वरना कार सवार दबंग युवकों ने दूसरी कार मालिक के साथ मारपीट की। विरोध करने पर दबंग कार सवार युवकों ने बंधक बनाकर मोबाइल व नकदी छीनी और लगभग 1 किलोमीटर दूर ले जाकर रोड़ पर छोड़ फरार हो गए। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है, पुलिस जाँच में जुटी।
गाजियाबाद के मुरादनगर थाना क्षेत्र में दिल्ली-मेरठ हाई वे पर एक इको कार मालिक के साथ वरना गाड़ी हल्की साइड लग गई। आरोप है कि वरना गाड़ी में सवार कई दबंग लड़कों ने इको कार मालिक को बुरी तरह पीटना शरू कर दिया। पीड़ित द्वारा मारपीट का विरोध करने पर वर्ना कर में बंधक बना लिया। इस दौरान मोबाइल एवं जेब मे रखे 26 सौ रुपए छीन लिए। लगभग 1 किलोमीटर दूर तक अपनी गाड़ी में बंधक बनाए रखा फिर छोड़ कर फरार हो गए।
विज्ञापन
लोनी ट्रोनिका सिटी की पूजा कॉलोनी निवासी प्रवीन कुमार अपनी ईको कार से शुक्रवार को परिवार के साथ गंगास्नान करने गए थे। वह परिवार के साथ मोदीनगर से घर वापिस आ रहे थे। बस अड्डे पेट्रोल पंप कस्बा चौकी के पास मुरादनगर उनसे आगे एक वरना गाड़ी चल रही थी जोकि मोबाइल पर बात करते हुए जा रहे थे। वरना गाड़ी चालक की लापरवाही के करण उनकी गाड़ी वरना कार से पीछे से हल्की साइड लग गई। जिसकी एवज में पीड़ित ने ₹ 500 रगड़ टच हो गई जिस पर इको कार मालिक नुकसान भरपाई के लिए तैयार भी हो गया, ₹500 भी दे दिए, लेकिन वरना गाड़ी में सवार दबंग युवक उसे अपनी गाड़ी में गिरा कर ले गए उसकी जेब में रखे 26 सौ रुपए, एक वीवो मोबाइल निकाल लिया साथ ही लगभग 1 किलोमीटर दूर ले जाकर छोड़ दिया।
पीड़ित के परिजनों ने बताया की इसकी सूचना तत्काल पुलिस को 112 पर कॉल कर दे दी साथ ही मुरादनगर थाने में तहरीर दे दी गई है। वही पुलिस कानूनी कार्रवाई करने में जुटी है।

