लोनी कोतवाली क्षेत्र की इंद्रप्रस्थ कॉलोनी स्थित पार्क में चार बदमाशों ने बृहस्पतिवार शाम दो युवकों से हथियार के बल पर नकदी, मोबाइल और मोटरसाइकिल लूट ली। विरोध करने में बदमाशों ने एक युवक के सिर पर ईंट मार घायल कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए। घायल को उपचार के लिए पास के निजी अस्पताल में भर्ती करा कर, सूचना पुलिस को दी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुटी।
अजय कुमार व कृष्ण बाग राणप निवासी है। दोनों ही रूप नगर औद्योगिक क्षेत्र में जीन्स बनाने की ठेकेदारी करते हैं। बृहस्पतिवार छुट्टी होने पर दोनों दोपहर से इंद्रप्रस्थ कॉलोनी स्थित एक पार्क में घूमने आये थे। उसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक वहां पहुंचे और पिस्टल से आतंकित करते हुए मोबाइल में पैसे लूटने का प्रयास किया। विरोध करने पर एक बदमाश ने पास में पड़ी ईट अजय के सिर पर मार दी जिससे वह जख्मी हो गया।
विज्ञापन
यह भी पढ़ें:-लोनी में चल रही 14 अवैध फैक्ट्रियों पर चला प्रशासन का चाबुक
इसी दौरान बदमाशों का एक साथी और मौके पर पहुंचा और दोनों की जेब में रखे 12 सौ रुपए एक मोबाइल, एक मोटरसाइकिल लूट कर फरार हो गए। बाद में कृष्ण ने घायल साथी पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया।
ओपी सिंह कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पीड़ितों की शिकायत पर घटना स्थल के आसपास लगे CCTV कैमरे की फुटेज खंगाल रही है, जल्द बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
