गाजियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथानी द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध जिले में हर जगह अभियान चलाया जा रहा है जिसके चलते थाना लोनी कोतवाली के DLF चौकी प्रभारी सतीश कुमार पुरी ने मंगलवार को हैड कांस्टेबल पंकज व कॉन्स्टेबल नितिन के साथ मुखबिर की सूचना पर छोटू कुमार पाठक पुत्र श्रीराम नरेश निवासी खन्नानगर थाना बहादुर नगर थाना बलिया जिला मुंगेर हालपता टोरी बिल्डर के मकान में किराए पर रेल विहार, DLF थाना लोनी को 50 पव्वे देशी संतरा मसालेदार हरियाणा मार्का जिन पर (फ़ॉर सेल इन हरियाणा) लिखा है के साथ रेल विहार पानी की टँकी के पास से गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़े:- जिला पंचायत प्रत्याशी प्रदीप कसाना को मिला पूर्ण समर्थन
सतीश कुमार पुरी चौकी प्रभारी ने बताया अभियुक्त छोटू कुमार पाठक काफी समय से शराब की तस्करी कर रहा था। अभियुक्त को मु0अ0स0 308/2021 धारा 60/63 के तहत जेल भेज दिया गया है।
