Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

 

श्रीराधा-कृष्ण के संग फूलों से खेल मनाया होली मिलन कार्यक्रम।

सहयोगी काजल

सेवा कामना वेलफेयर एंड एजुकेशनल ट्रस्ट के द्वारा सोमवार होली मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें श्रीराधा कृष्ण के संग प्राकृतिक फूलों के साथ होली खेली गई। राजेश्वरानंद गुरुजी ने अपनी वाणी से श्री राधा कृष्ण का खूब गुणगान किया।


ट्रस्ट की अध्यक्षा अनु भाटिया ने कहा  पिछले 1 सप्ताह से इस कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए सभी सहभागी काफी मेहनत कर रहे थे। आज सभी की मेहनत रंग लाई है। सभी लोगों के सहयोग से ही आज का कार्यकम सफल रहा। ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में सभी सहयोगियों ने श्री राधा कृष्ण संग प्राकृतिक फूलों से होली खेली और राजेश्वरानंद गुरुजी के द्वारा उनकी वाणी से श्री राधा कृष्ण के गुणगान का आनंद उठाया।

श्रीराधा-कृष्ण के संग फूलों से खेल मनाया होली मिलन कार्यक्रम।

यह भी पढ़ें :-सेवा कामना वेलफेयर एंड एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा मनाया गया वोमेन्स डे।

कार्यक्रम के सफल आयोजन के बाद उन्होंने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि वह शिखा सिंगल, रिया कोहली, अनुज गुप्ता, साक्षी मग्गो, प्रियंका नैन तथा अनवर सहित सभी साथियों का दिल से आभार व्यक्त करती हैं।


close