24x7 गाजियाबाद न्यूज़
वोमेन्स डे के उपलक्ष में सेवा कामना वेलफेयर एंड एजुकेशनल ट्रस्ट के द्वारा लोगों को सम्मानित किया गया जिसमें 30 बच्चे और 25 समाज सेवक महिलाओं और पुरुषों को शील्ड और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। जिस में मुख्य अतिथि के रूप से शामिल रहे राजेश्वरंद गुरुजी, अजीत अग्रवाल, सरोज सिंगल, लाइव 24 न्यूज़ अरशद ज़की,पदमश्री जितेंद्र सिंह शंटी, दीपक शर्मा।
कामना वेलफेयर एंड एजुकेशनल ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्षा अनु भाटिया का कहना है कि आज वूमेंस डे के मौके पर हम हम महिलाओ का इवेंट करने का मतलब यही था दुनिया को हमें यही दिखाना है कि महिला कहीं भी कमजोर नहीं है, क्योंकि आज के समाज में महिला को कमजोर आंका जाता है, मगर सेवा कामना वेलफेयर एंड एजुकेशनल ट्रस्ट में ज्यादातर महिलाएं ही काम करती है, जो कि किसी भी तरह की मदद हो। हर तरह से लोगों के बीच रहती है।
मुख्य रूप से रिया कोहली, साक्षी मग्गो, सुमन खेत्रपाल, प्रतिमा टोड़ी, सुनीता शर्मा, अरुणा गुप्ता, प्रियंका नैन, मीडिया पार्टनर नदीम अहमद, सुमित सेन, अनवर, संदीप सहरावत और भी टीम के सदस्यों ने बढ़ चढ़कर इस प्रोग्राम में हिस्सा लिया। जिसमें बच्चों ने सिंगिंग, डांसिंग और अपने लेख के द्वारा लोगों का उत्साह बढ़ाया किया। इस दौरान बच्चों को सर्टिफिकेट देकर और शील्ड देकर सम्मानित किया गया।


