Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

मूक बधिर बच्ची तमन्ना मेवाती ने गोल्ड मैडल जीतकर किया क्षेत्र का नाम रोशन


लखनऊ में आयोजित 9वी मूक और बधिर जूडो चैंपियनशिप प्रतियोगिता में लोनी की तमन्ना ने गोल्ड मेडल जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया। बच्ची के घर लोनी में बधाईयां देने वाला का लगा हुआ है तांता।

विज्ञापन

मूक बधिर बच्ची तमन्ना मेवाती ने गोल्ड मैडल जीतकर किया क्षेत्र का नाम रोशन


मौलाना आजाद कॉलोनी बेहटा हाजीपुर लोनी गाजियाबाद की 16 वर्षीय मूकबधिर बच्ची तमन्ना पुत्री इमरान मेवाती ने प्रदेश की राजधानी लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम (जिसे पहले सेंट्रल स्पोर्ट्स स्टेडियम के नाम से जाना जाता था) में 9वी राष्ट्रीय दृष्टिहीन और बधिर जूडो चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।


मूक बधिर बच्ची तमन्ना मेवाती ने गोल्ड मैडल जीतकर किया क्षेत्र का नाम रोशन

तमन्ना ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मैडल हासिल किया बच्ची के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन से समाज में खुशी का माहौल है। बच्ची के परिजनों के यहाँ इस शानदार कामयाबी पर बधाई देने वालो की भीड़ लग रही है।

मूक बधिर बच्ची तमन्ना मेवाती ने गोल्ड मैडल जीतकर किया क्षेत्र का नाम रोशन


आपको बता दे कि इस चैंपियनशिप का आयोजन पिछले शुक्रवार से सोमवार (18-22 मार्च 2021) तक किया गया था। गुरुग्राम स्थित मूक बधिर एवं श्रवण कल्याण केंद्र के खिलाड़ियों ने 3 गोल्ड मैडल सहित 10 मैडल अपने नाम किये थे, जिसमे से तमन्ना ने 52 किलोग्राम प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीता था।

close