Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article


अनिल दुजाना गैंग का सुपारी किलर अमरदीप गिरि उर्फ शिवा गिरफ्तार।

गौतमबुद्ध नगर: अनिल दुजाना गैंग का सुपारी किलर व 25000/- रुपये  के इनामी अपराधी अमरदीप गिरि उर्फ शिवा गिरफ्तार। 



मु0अ0सं0 129/20 धारा 147/148/149/307/482/115/34 भा0द0वि0 के अभियोग में फरार चल रहें रू0 25000/- के इनामी अपराधी अमरदीप गिरि उर्फ शिवा कोे थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर पुलिस के सहयोग से STF Uttar Pradesh  ने गिरफ्तार कर लिया। 

                                                  विज्ञापन


अनिल दुजाना गैंग का सुपारी किलर अमरदीप गिरि उर्फ शिवा गिरफ्तार।

अमरदीप गिरि उर्फ शिवा गौतमबुद्धनगर के प्रापर्टी डीलर की अपने सहयोगी राहुल ठसराना व अमित के साथ मिलकर सुपारी लेकर हत्या के मामले में जेल भी जा चुका है। 


हत्या के मामले में जेल से छूटने के बाद 17 फरवरी 2020 को 06 लाख रुपये में अपने साथियों के साथ लोनी के व्यापारी की हत्या की साज़िश रच रहा था। पुलिस को सूचना मिलने पर इसके 06 साथियों को मौक़े से धर दबोचा गया था लेकिन यह भागने में सफल हो गया था।


STF UP ने फरार चल रहे कई मुक़दमों में वांछित एवं इनामी अपराधी अमरदीप गिरी उर्फ़ शिवा को गिरफ्त्तार करने में सफलता प्राप्त की। एक .315 बोर का तमंचा व एक ज़िंदा कारतूस भी बरामद किया।

close