Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article


लोनी के बेहटा हाजीपुर कम्पोजिट विद्यालय में शिक्षक संकुल बैठक का आयोजन

ब्यूरो चीफ प्रमोद गर्ग, पत्रकार अनूप शर्मा

कम्पोजिट विद्यालय बेहटा हाजीपुर, लोनी में शिक्षक संकुल की मासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में टीचर्स डायरी एवं समृद्ध कार्यक्रम, माड्यूल के बेसलाइन आकलन व सेट-3 परीक्षा पर चर्चा की गई। इस बैठक में शिक्षक व शिक्षिकाओं को समान्नित किया गया। बैठक में संकुल क्षेत्र के प्रत्येक विद्यालय से एक एक अध्यापक ने प्रतिभाग लिया।

लोनी के बेहटा हाजीपुर कम्पोजिट विद्यालय में शिक्षक संकुल बैठक का आयोजन


कम्पोजिट विद्यालय बेहटा हाजीपुर, लोनी में शिक्षक संकुल की मासिक बैठक एआरपी मनीष शर्मा की अगुवाई में आयोजित की गई। 

लोनी के बेहटा हाजीपुर कम्पोजिट विद्यालय में शिक्षक संकुल बैठक का आयोजन

यह भी पढ़े:- कम्पोजिट विद्यालय गढ़ी कटैया कि मुस्कान बनी 1 दिन की एसडीएम

शिक्षक संकुल जफर अली ने बताया कि इस बैठक में टीचर्स डायरी एवं समृद्ध कार्यक्रम के तहत चर्चा की जाएगी। साथ ही उन्होंने समृद्ध माड्यूल के बेसलाइन आकलन व सेट-3 परीक्षा पर चर्चा की। एआरपी मनीष शर्मा ने नवीन सत्र एवं एंडलाईन आकलन विषय पर सदन सदस्यों को बताया साथ ही सदन सदस्यों की विभिन्न शंकाओं का सकुशल निस्तारण किया। अब्दुल कादिर प्र. अ. ने मिशन प्रेरणा को एक कहानी के माध्यम से सदस्यों को प्रेरणा देते हुए लोनी को प्रेरक ब्लाक बनाने का संकल्प लिया। 


बेहटा हाजीपुर के प्र. अ. असगर रजा ने मेहनत व लगन से प्रेरणा लक्ष्य प्राप्त करने पर जोर दिया। सुनीता, रेखा, ने टीचर्स डायरी और निदा आब्दी  सोनिया गोतम, आशा, संजीता ने समृद्ध माड्यूल, पर विस्तार से जानकारी दी।चंचल गुप्ता, अंजना रानी, संगीता आदि ने चार्ट बनाकर कुशलता पूर्वक टीएलएम  प्रदर्शित किया। 


अन्त में कम्पोजिट विद्यालय बेहटा हाजीपुर लोनी की रेखा, निदा आब्दी, कंचन, एवं रविन्द्र को एआरपी द्वारा सम्मानित किया गया।


इस अवसर पर प्र. अ. मोहम्मद ग़ालिब, प्रभा, अलका, जयन्नदी के अलावा संकुल क्षेत्र के प्रत्येक विद्यालय से एक एक अध्यापक ने प्रतिभाग किया। तसनीम अहमद ने बैठक में संचालन किया।

close