गाजियाबाद जिले के लोनी प्रशासन ने बेटियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 'मिशन शक्ति' के अंतर्गत अनोखी पहल की है। लोनी तहसील में आयोजित 'मिशन शक्ति' के तहत क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय में पढ़ने वाली कक्षा आठवीं की छात्रा मुस्कान बृहस्पतिवार को एक दिन के लिए उपजिलाधिकारी बनाया गया। इस दौरान मुस्कान ने तहसील में अधिकारियों द्वारा किए जाने वाले कार्यों को समझा।
लोनी की खन्ना नगर कालोनी स्थित तहसील परिसर के सभागार कक्ष में मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत कंपोजिट विद्यालय गढ़ी कटैया की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक और गीत प्रस्तुत किए। इस अवसर पर स्कूल की कक्षा आठ में पढ़ने वाली छात्रा मुस्कान को सांकेतिक उपजिलाधिकारी बनाया गया। इस दौरान तहसील पहुंची मुस्कान सीधे उपजिलाधिकारी की कुर्सी पर बैठी. SDM बनी मुस्कान ने फरियादियों की समस्याओं को सुना। लोगों की शिकायतें सुनने के बाद पास में बैठी उपजिलाधिकारी शुभांगी शुक्ला ने तरीका बताते हुए मुस्कान से समस्या का निस्तारण कराया।
इस दौरान मुस्कान ने बताया कि वह खुशहाल पार्क कालोनी में पिता मो0 जहुर, मां तनमीला, भाई तनवीर के साथ रहती है। आर्थिक पेरशानी के चलते पिता ने उन्हें आगे पढ़ाने से मना कर दिया था। स्कूल की शिक्षिकाओं द्वारा स्वजन को समझाने पर उनकी पढ़ाई शुरू हो सकी। उन्होंने बताया कि वह बड़ी होकर प्रशासनिक अधिकारी बन देश की सेवा करना चाहती है। उन्होंने महिलाओं और समाज के हित में कार्य करने की इच्छा जताई है।
बेटियों के प्रति हीनभावना दूर करूंगा
पवन भाटी, खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि पूरे देश में बेटियां शिखर छू रही हैं। बावजूद इसके लड़कियों के प्रति लोगों के मन में हीनभावना खत्म नहीं हो रही है। मौका मिलेगा तो इस हीनभावना को खत्म करने का प्रयास जरूर करूंगा। मिशन शक्ति ने देश की बेटियों को संदेश दिया कि जिस लक्ष्य को आपने निर्धारित कर लिया है, उससे कभी पीछे नहीं हटो, एक दिन सफलता जरूर मिलेगी।
इस मौके पर तहसीलदार प्रकाश सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी पवन भाटी, कंपोजिट विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्र प्रकाश समेत स्कूल की रूबी शर्मा, अलका शर्मा, राजेश कुमारी, दीप्ति कटियार, प्रिया शर्मा, तृप्ति चित्रांशी, मुनेश कुमारी, फातिमा प्रवीण, शशि, पूनम देशवाल, आदि समस्त शिक्षिकाएं और इकरा, नेहा, मटक, कशिश, सानिया, सादिया, सहल, साहिबा, सना, आदि सहित समस्त छात्राएं मौजूद रही।

