Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

लोनी में बेकरी कर्मी की गोली मार कर हत्या।


लोनी में बेकरी कर्मी की गोली मार कर हत्या।
प्रतीकात्मक तस्वीर

24x7 गाजियाबाद न्यूज़

लोनी के ट्रानिका सिटी थाना क्षेत्र की खुशहाल पार्क कालोनी में बुधवार रात बेकरी कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या का कारण पुराना विवाद बताया जा रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।


खुशहाल पार्क कालोनी में इकबाल परिवार के साथ रहते थे। वह क्षेत्र की एक बेकरी में काम कर परिवार का भरण पोषण करते थे। रात करीब साढे़ नौ बजे वह घर के बाहर बैठे थे। लोगों के मुताबिक तभी दो मोटरसाइकिल पर चार-पांच बदमाश वहां पहुंचे। एक बदमाश ने मोटरसाइकिल रोकते ही उन पर फायर कर दिया। गोली उनकी ठोढ़ी के नीचे होते हुए शरीर में जा धंसी। 

यह भी पढ़ें:- उत्तर प्रदेश पुलिस को कोविड-19 का पालन करवाना पड़ा भारी मास्क ना पहनने वाले युवक ने चौकी इंचार्ज को जड़ा थप्पड़

वारदात के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। स्वजन उन्हें उपचार के लिए दिल्ली के जग प्रवेशचंद अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उन्हें जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी अतुल कुमार सोनकर ने बताया कि स्वजन ने पास की एक कालोनी में रहने वाले व्यक्ति पर साथियों के साथ मिलकर हत्या करने का आरोप लगाया है। तहरीर आने पर रिपोर्ट दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

close