Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

सोशल मीडिया पर फेक पोस्ट से बचें नहीं तो होगी कार्यवाही SDM लोनी


सोशल मीडिया पर फेक पोस्ट करने से बचें नहीं तो होगी कार्यवाही SDM लोनी

24x7 गाजियाबाद न्यूज़

देश में  फैली कोरोना महामारी की दूसरी लहर से बचाव के लिए जहां एक ओर प्रशासनिक अधिकारी लोगों से मास्क पहनने और शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करने की अपील कर रहे है। वहीं दूसरी ओर कुछ शरारती तत्व सोशल मीडिया पर फेक पोस्ट वायरल कर लोगों में बेचैनी बढ़ा रहे है। SDM ने लोगों से सोशल मीडिया पर फेक न्यूज वायरल न करने की चेतावनी देते हुए मैसेज की जांच पड़ताल करने के बाद ही मैसेज पोस्ट करने के निर्देश दिए हैं।


SDM शुभांगी शुक्ला ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान कुछ लोग सोशल मीडिया पर अस्पताल में बेड उपलब्ध कराने, आक्सीजन उपलब्ध कराने के मैसेज, महामारी से बचाव के घरेलू उपाय, सुझाव समेत अन्य मैसेज बिना सत्यता जाने पोस्ट कर रहे है। ऐसे में महामारी से परेशान लोग अनजान स्त्रोत से आए मैसेज पर मदद मिलने की आस में उक्त स्थान अथवा नंबर पर काल कर मानसिक रूप परेशान हो रहे हैं। उपजिलाधिकारी ने लोगों से मैसेज की सत्यता जानने के बाद ही सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की बात कही है। 

यह भी पढ़ें:- लोनी में बेकरी कर्मी की गोली मार कर हत्या।

उन्होंने लोगों से बीमारी से बचाव के घरेलू उपाय अथवा चिकित्सकीय सलाह के मैसेज पोस्ट न करने की बात कही है। साथ ही बिना चिकित्सक की सलाह के किसी भी दवाई का प्रयोग न करने को कहा। उपजिलाधिकारी ने लोगों से सोशल मीडिया पर फेक पोस्ट वायरल न करने और गलत पोस्ट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है।

close