Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह की सूझबूझ से बची कई लोगों की जान, टला बड़ा हादसा।


थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह की सूझबूझ से बची कई लोगों की जान, टला बड़ा हादसा

24x7 गाजियाबाद न्यूज़- प्रमोद गर्ग

भोजपुर थाना क्षेत्र के ईसापुर गांव के पास एक बियर शराब फैक्ट्री में मंगलवार शाम संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग लगने की सूचना पर थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह तुरंत पहुंचे और बड़ी ही सूझबूझ एवं हिम्मत का परिचय देते हुए साहसिक कार्य किया, जिसकी क्षेत्र के लोगों ने भूरी भूरी प्रशंसा की है। शैलेंद्र सिंह ने मजदूरों का हौसला बढ़ाते हुए आग बुझाने का कार्य किया एवं सैकड़ों लोगों की जान बचाई। हालांकि हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई। मुआवजे की मांग को लेकर शाम के समय स्वजन ने फैक्ट्री गेट पर हंगामा किया। हापुड़ रोड भी जाम कर दिया। पुलिस ने किसी तरह समझा-बुझाकर उन्हें सड़क से हटाया।


बियर फैक्ट्री में आग से भगदड़ मच गई। सूचना पुलिस को दी गई। थोड़ी ही देर में पुलिस व अग्निशमन विभाग की टीम वहां पहुंच गई। आग पर काबू पाने के लिए आपेरशन शुरू किया। एक के बाद एक कई अग्निशमन वाहन फैक्ट्री पहुंचे। दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस बीच झुलसी हालत में एक मजदूर विनोद को भी वहां से निकाला। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना पर मृतक के स्वजन फैक्ट्री पहुंच गए। उन्होंने आरोप लगाया कि फैक्ट्री में सुरक्षा के इंतजाम नहीं थे। इसलिए उनके बेटे की मौत हुई है। उन्होंने मुआवजे की मांग को लेकर हापुड़ रोड को जाम कर दिया। इस बीच पुलिस ने उन्हें शांत किया।

थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह की सूझबूझ से बची कई लोगों की जान, टला बड़ा हादसा

यह भी पढ़ें:- देश के नामी न्यूरोलॉजिस्ट डेढ़ लाख तक में बेच रहे थे रेमडेसिविर, गिरफ्तार

एसएचओ भोजपुर शैलेंद्र सिंह(कार्यवाहक) ने बताया कि सूचना मिलते ही टीम के साथ फैक्ट्री पहुंच गए थे। मामले में पुलिस को कोई तहरीर भी नहीं मिली है। मृतक मजदूर विनोद तलहैटा निवासी हैं। वहीं, मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया था। फिलहाल, आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। फैक्ट्री में कुछ ज्वलनशील पदार्थ के टैंकर भी खड़े थे, गनीमत रही कि वहां तक आग नहीं पहुंची, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। 

बियर कंपनी मैं काम करने वाले मजदूरों ने थाना प्रभारी को बहुत रोकने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने अपनी जान को जोखिम में डालते हुए वहां पर मौजूद लोगों की जान बचाई मजदूर चिल्लाते रहे की  दरोगा जी आगे मत बढ़ो सब लोग मारें जाएंगे  लेकिन शैलेंद्र सिंह ने अपनी जान की परवाह  किए बिना आग बुझाने में जुट गए और मजदूरों का हौसला बढ़ाते हुए उन्होंने कहा   कि आदमी जिंदगी में एक ही बार मरता है चिंता मत करो हम तुम्हारे साथ हैं उनको मोटिवेट करते हुए आगे बढ़कर आग बुझाई गई। 


अग्निश्मन टीम के पहुंचने से पहले ही भोजपुर पुलिस फैक्ट्री पहुंच गई थी। ऐसे में स्थिति को देखते हुए खुद थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह सबमर्सिबल का पाइप लेकर आग बुझाने लगे। फैक्ट्री कर्मियों की मदद से उन्होंने आग पर हद तक काबू भी पा लिया।

close