Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

कालाबाजारी:15 से 20 गुणा दाम पर ऑक्सी फ्लोमीटर बेचने वाले 2 अभियुक्त गिरफ्तार


कालाबाजारी:15 से 20 गुणा दाम पर ऑक्सी फ्लोमीटर बेचने वाले 2 अभियुक्त गिरफ्तार

24x7 गाजियाबाद न्यूज़-Ghaziabad news
थाना कोतवाली नगर पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद के आदेशानुसार जस्सीपुरा तिराहा पीएसी चौक मुलतानीमल धर्मशाला के सामने से के पास से 2 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 25 ऑक्सीफ्लो मीटर, 1 कार, 12 हज़ार रुपये नकद, 3 मोबाईल बरामद हुए हैं। 

प्रभारी कोतवाली नगर संदीप कुमार ने बताया कि कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव से काफी लोग संक्रमित हो रहे हैं जो अपनी जान बचाने के लिए अपने घरों में सिलेंडर की व्यवस्था कर ऑक्सीजन ले रहे हैं ऐसे में ऑक्सीजन देने के लिए उनको ऑक्सी फ्लोमीटर की आवश्यकता पड़ती है। जिसके कारण ऑक्सी फ्लो मीटर का भारी संख्या में उत्पादन भी हो रहा है। ऐसे में कुछ लोग लगभग 1 हजार रुपए की कीमत वाले इस ऑक्सी फ्लो मीटर को जरूरतमंद लोगों को 15 से 20 हजार रुपये तक का बेच कालाबाजारी कर मुनाफा कमा रहे हैं। 

उन्होंने बताया कि जस्सीपुरा तिराहे के पास पीएसी चौक मुलतानीमल धर्मशाला के सामने 2 अभियुक्तों (दानिश, मोहसिन) को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 25 ऑक्सीफ्लो मीटर, 1 कार, 12 हज़ार रुपये नकद, 3 मोबाईल बरामद हुए हैं।


उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि आसपास सर्जिकल की दुकानों से सस्ते दामों पर फ्लोमीटर खरीद कर दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में जरूरतमंदों को 15 से ₹20 हज़ार में बेचा करता था।



close