Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

गाजियाबाद में ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी, दो युवक गिरफ्तार Black marketing of oxygen cylinder in Ghaziabad, two youth arrested

जरूरतमंदों को 45 से 50 हजार रुपए में देखते थे ऑक्सीजन

गाजियाबाद में ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी, दो युवक गिरफ्तार


24x7 गाजियाबाद न्यूज़-Ghaziabad news
थाना सिहानी गेट पुलिस व सर्विलांस टीम ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद के आदेशानुसार चेकिंग के दौरान बृहस्पतिवार देर रात हमदर्द चौराहे के पास तेज गति से आ रही हौंडा सिविक कार में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 4 ऑक्सिजन सिलिंडर बरामद हुई हैं। 

सिहानी गेट थाना प्रभारी गोपाल शर्मा ने बताया कि बृहस्पतिवार देर रात मुखबिर द्वारा ऑक्सीजन की कालाबाजारी करने वालों की सूचना मिलने पर थाना सिहानी गेट पुलिस ने सर्विलांस टीम हमदर्द चौराहे पर बैरियर लगा सघन चेकिंग अभियान चला रही थी। करीब देर रात 11:45 बजे हमदर्द फैक्ट्री की तरफ से तेज गति में आ रही है हरियाणा नंबर संदिग्ध होंडा सिविक कार रोक कर तलाशी ली। चालक और परिचालक दो अभियुक्तों की सीट के नीचे चार ऑक्सीजन के सिलेंडर बरामद हुए
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान दोनों अभियुक्तों ने अपना नाम राहुल और हिमांशु बताया उन्होंने बताया कि दिल्ली निवासी अमनदीप उनको ऑक्सीजन के गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाता है साथ ही हम लोग हमारे साथी अमनदीप के साथ मिलकर जरूरतमंदों को 45 से 50 हजार में ऑक्सीजन सिलेंडर बेचकर मुनाफा कमाते हैं।
पुलिस अधीक्षक शहर ने बताया कि बृहस्पतिवार देर रात सियानी गेट थाना पुलिस एवं सर्विलांस टीम को चेकिंग के दौरान संदिग्ध हौंडा सिविक कार संख्या HR51AQ1149 मैं दिल्ली निवासी राहुल व हिमांशु को 4 ऑक्सीजन सिलेंडरों के साथ गिरफ्तार किया। 

उन्होंने बताया कि दोनों अभियुक्त अपने दिल्ली निवासी अमनदीप नामक साथी के साथ मिलकर जरूरतमंदों को महंगे दामों में ऑक्सीजन सिलेंडर कर मुनाफा कमाते थे।
close