रेलवे साइट के सुरक्षाकर्मी करते थे साइट का सरिया चोरी, गिरफ्तार
24x7 ग़ाज़ियाबाद न्यूज़
जनपद गाजियाबाद के भोजपुर थानाक्षेत्र के गांव भटजन में रेलवे साइट से हुए सरिया चोरी के मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित साइट पर ही सुरक्षाकर्मी थे। उनकी निशानदेही पर चोरी का 155 किलो सरिया बरामद हुआ है। दोनों आरोपितों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।
थाना भोजपुर कार्यवाहक प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि तीन दिन पहले गांव भटजन स्थित रेलवे की साइट से सरिया चोरी होने की सूचना मिली थी। मामले में सुपरवाइजर की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।
उन्होंने बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए शनिवार रात दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपित साइट पर ही सुरक्षाकर्मी थे। पकड़े गए आरोपित रिकू निवासी गांव तलहैटा व अतुल निवासी गांव चुड़ियाला हैं।
आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि वे काफी समय से यहां से सरिया चोरी कर बेच रहे थे। इससे इन्हें जो मुनाफा होता था, उसे आपस में बांट लेते थे। दोनों की निशानदेही पर चोरी का 155 किलो सरिया बरामद हुआ है। अभी उन आरोपितों की भी तलाश की जा रही है, जिससे ये दोनों सरिया बेचते थे।
करवाएं अपने घर दुकान को सेनीटाइज करवाना वह भी कम दामों में तो अभी बुक करें 👇 or call us on 7303223309

