फर्जी नाम और पते पर आधार कार्ड बनाने वाले चार गिरफ्तार
24x7 ग़ाज़ियाबाद न्यूज़
जनपद का ग़ाज़ियाबाद की मोदीनगर पुलिस ने फर्जी तरीके से लोगों का आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह है, जो लोगों का फर्जी तरीके से धर्म बदलकर भी आधार बनाता था। बताया गया कि प्रधानी के चुनाव में भी गिरोह ने कुछ उम्मीदवारों के आधार कार्ड बनाए थे, जिसकी पुलिस ने जांच की शुरू कर दी है। गिरोह सौंदा मार्ग स्थित साइबर कैफे में रैकेट चला रहा था।
हिंदवीर सिंह एसएसआई ने बताया कि पिछले महीने हिंदू युवा वाहिनी के सदस्यों की सूचना पर दो युवकों वसीम व शाबिर को पकड़ा गया, जिन्होंने ने धर्म छिपाकर फर्जी तरीके से आधार कार्ड बनवाए हुए थे। मामले में पुलिस से वसीम व शाबिर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस ने शनिवार शाम मुखबिर की सूचना पर साबिर को गिरफ्तार किया।
पुलिस पूछताछ में उसने पूरे फर्जी तरीके से आधार कार्ड बनाने वाले एक गिराह का खुलासा किया। खुलासे में शहर के कई लोगों के नाम सामने आए, जिन्होेंने फर्जी तरीके से आधार कार्ड बनवाए।
उन्होंने बताया कि मामले में गिरोह के और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। तीनों के पास से फर्जी आधार कार्ड बरामद हुए हैं। मामले में सलमान निवासी किदवई नगर, शुभम निवासी बिसोखर व देवेंद्रपुरी कॉलोनी निवासी शिवा को गिरफ्तार किया है। बताया कि पकड़े गए युवक सौंदा मार्ग पर साइबर कैफे चलाते थे, जहां फर्जी तरीके से आधार कार्ड बनाने का काम चल रहा था।
करवाएं अपने घर दुकान को सेनीटाइज करवाना वह भी कम दामों में तो अभी बुक करें 👇 or call us on 7303223309

