Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

फ्लैट व प्लॉट दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाला गिरफ्तार।


फ्लैट व प्लॉट दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाला गिरफ्तार

24x7 गाजियाबाद न्यूज़

जनपद की इंदिरापुरम पुलिस ने एनसीआर में लोगों को फ्लैट व प्लॉट दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने वाले शातिर को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने मुरादाबाद पीटीएस में तैनात एक इंस्पेक्टर से भी फ्लैट दिलाने के नाम पर पांच लाख रुपये ठगे थे। न पीड़ितों को रुपये लौटाए और न ही फ्लैट या प्लॉट दिया। आरोपी के खिलाफ 11 मुकदमे दर्ज हैं।


पुलिस अधीक्षक शहर ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी एटीएस एडवांटेज सोसायटी इंदिरापुरम निवासी विजय प्रताप सिंह है। आरोपी अपने खाते के चेक पीड़ितों को दे देता था। जब चेक बाउंस हो जाता था तो पीड़ित कोर्ट में जाने की धमकी देते थे। इसके बाद धोखाधड़ी के मामले को आरोपी सिविल के मामले में परिवर्तित कर लेता था। 


उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ 2019 में इंदिरापुरम थाने में विशाल गौरव निवासी शिप्रा सनसिटी ने 18 लाख रुपये की धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, आरोपी तभी से फरार चल रहा था। आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी के 11मामले इंदिरापुरम, पटना, बिसरख, नोएडा सेक्टर 49 और नजफगढ़ में दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें:-सीएम योगी ने किया गाजियाबाद में कोविड कंट्रोल रूम का निरीक्षण, दिए जरूरी निर्देश।

NCR के कई पुलिसकर्मियों को भी लगाई चपत

पुलिस इंस्पेक्टर संजीव शर्मा और सुनील सिंह ने बताया कि आरोपी काफी शातिर है। आरोपी ने इंदिरापुरम समेत एनसीआर में कई पुलिसकर्मियों को भी ठगी का शिकार बनाया है। 2015 में मुरादाबाद पीटीएस में तैनात इंस्पेक्टर मनोज यादव से भी पांच लाख रुपये की धोखाधड़ी की थी। उन्होंने बताया कि आरोपी ने उनके परिचित कई अन्य पुलिस वालों से भी 20 लाख रुपये ठगे हैं।

https://24x7homescare.blogspot.com/2021/05/request-form-for-sanitization.html
close