Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

लोनी में हुई बुजुर्ग की पिटाई मामले में ट्विटर समेत 9 लोगों FIR दर्ज


लोनी में हुई बुजुर्ग की पिटाई मामले में ट्विटर समेत 9 लोगों FIR दर्ज

24x7 गाजियाबाद न्यूज़

गाजियाबाद। प्रमोद गर्ग

बुलंदशहर से गाजियाबाद जिले के लोनी में आए एक बुजुर्ग मुस्लिम व्यक्ति की पिटाई करने और जबरन उनकी दाढ़ी काटने के आरोप में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। इस मामले में पुलिस ने ट्विटर और फैक्ट चेकर अल्ट न्यूज के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया है। सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरें फैलाने और धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में गाजियाबाद पुलिस ने 9 नामजद लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। नामजद किये गए आरोपियों में राणा अयूब, जुबेर अहमद, सलमान निजामी, मसकूर उस्मानी, डॉ. समा मोहम्मद, सबा नकवी के नाम शामिल हैं।


गाजियाबाद पुलिस ने बताया कि ट्विटर समेत 9 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। आरोपियों में कुछ पत्रकार भी शामिल हैं। इन सभी पर बुजुर्ग की पिटाई से संबंधित वीडियो को सांप्रदायिक रंग देकर वायरल कराने का आरोप है। ट्विटर पर आरोप है कि पुलिस द्वारा स्पष्टीकरण दिए जाने के बावजूद भी इस वीडियो को नहीं हटाया गया। इन सभी पर धारा 153 यानी दंगा भड़काने, धारा-153A, दो संप्रदायों के बीच वैमनस्य फ़ैलाने, 295a- धार्मिक भावनाएं भड़काने और 120b यानी आपराधिक साजिश से जुड़ी धाराओं में लोनी बॉर्डर थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर नरेश सिंह ने यह एफआईआर दर्ज कराई है।


दरअसल ट्विटर पर आरोप है कि एक वीडियो को प्रचारित किया गया जिसमें एक मुस्लिम को निशाना बनाया गया। उसकी पिटाई की गई और जबरन उनकी दाढ़ी काटने का आरोप लगा। आमतौर पर ट्विटर भ्रामक खबरों को मैनिपुलेटेड कहता है, लेकिन इस मामले में ऐसा नहीं किया गया।

यह भी पढ़ें:- लोनी में बुजुर्ग के साथ हुई मारपीट में तीन गिरफ्तार


close