Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

लोनी में बुजुर्ग के साथ हुई मारपीट में तीन गिरफ्तार



देखिए संबंधित वीडियो 👆

24x7 गाजियाबाद न्यूज़

गाजियाबाद। प्रमोद गर्ग

सोशल मीडिया पर बुज़ुर्ग के साथ मारपीट व अभद्रता के वायरल वीडियो के संबंध में जांच करने पर पाया कि पीड़ित अब्दुल समद दिनांक 05 जून 2021 को बुलंदशहर से बेहटा, लोनी बॉर्डर आये थे। जहां से एक अन्य व्यक्ति के साथ मोटरसाईकल से मुख्य आरोपी परवेश गुज्जर के घर बंथला, लोनी पहुँचे। परवेश के घर पर कुछ समय में अन्य लड़के कल्लू, पोली, आरिफ, आदिल व मुशाहिद आदि आ गए और परवेश के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट शुरु कर दी। 
पुलिस के अनुसार अब्दुल समद ताबीज बनाने का काम करता है,उसके दिए ताबीज से उनके परिवार पर उल्टा असर हुआ। इस वजह से उन्होंने ये कृत्य किया है। अब्दुल समद और प्रवेश, आदिल, कल्लू आदि लड़के एक दूसरे से पूर्व से ही परिचित थे क्योंकि अब्दुल समद द्वारा गांव में कई लोग को ताबीज दिए गए थे। प्रकरण में पंजीकृत अभियोग में समुचित धाराओं की वृद्धि करते हुए पूर्व मे ही मुख्य अभियुक्त परवेश गुज्जर की गिरफ्तारी की जा चुकी है। आज 14 जून को अन्य दो अभियुक्तों कल्लू व आदिल की गिरफ्तारी की गयी है। अन्य अभियुक्तो की भी शीघ्र गिरफ्तारी कर विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
close