भाजपा गाँधीनगर मण्डल ने नेहरू नगर स्थित पार्क में सामूहिक रूप से योग किया
24x7 गाजियाबाद न्यूज़
गाजियाबाद। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भाजपा गाँधीनगर मण्डल ने नेहरू नगर स्थित पार्क में सामूहिक रूप से योग किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में स्वस्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग उपस्थित रहे जिन्होंने सभी कार्यकर्ताओं के साथ योग किया।
योग करने के उपरांत अतुल गर्ग ने बताया कि भारत मे प्राचीन काल से योग करने की परंपरा बनी हुई है। वास्तव में योग भारत की देन है इसमें कोई दो राय नहीं है। योग एक ऐसा वरदान है जो अगर जिंदगी में आत्मसात कर लिया जाए तो इंसान स्वस्थ्य रहने के साथ सकारात्मक ऊर्जा से भर उठता है। योग एक ऐसा विज्ञान है जो इंसान को मानसिक शारीरिक और भावनात्मक तौर पर मजबूत बनाता है। आधुनिक युग में तनाव और चिंता को कम करने के लिए योग रामबाण है।
कहा जाता है कि' करो योग रहो निरोग' इस सिर्फ स्लोगन नहीं है बल्कि कई मायनों में सच भी है। वर्तमान कोरोना संक्रमण में योग महत्वपूर्ण भूमिका रखता है योग करने वाला व्यक्ति बहुत हद तक सुरक्षत है साथ ही कोविड की रिकवरी के बाद भी योग से लोगों को मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ बनने में मदद मिल रही है।
इस अवसर पर पार्षद राजकुमार नागर व हिमांशु लव ने बताया कि योग हमारे जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है। भागदौड़ भरी जिंदगी में खुद को स्वस्थ बनाए रखने के लिए योग बहुत जरूरी है। कोरोना काल में योग का महत्व पहले से भी ज्यादा बढ़ गया है। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योग की पहचान बनाई है। हम सभी की नियमित रूप से योग करना चाहिए।
योग दिवस पर मुख्य रूप से सुभाष शर्मा, उदित मोहन, सचिन सोनी, सुनील प्रताप सिंह, प्रमोद देवी, अमित जिंदल, पंकज जिंदल, विपुल अग्रवाल, मन्नू वशिष्ठ, महावीर नागर,राजीव जिंदल, विकास गुप्ता, संजय गर्ग, राजकुमार गुप्ता, भीष्म जादोन, सुनील चौधरी व मंत्री मीडिया प्रभारी नीरज गोयल आदि ने योग किया।