Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

7वे अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस पर " योग का जीवन मे महत्व " विषय पर ऑन लाईन वेबिनार किया गया।


7वे अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस पर " योग का जीवन मे महत्व " विषय पर ऑन लाईन वेबिनार किया गया।

24x7 गाजियाबाद न्यूज़
जिएनए अहमदाबाद: भारतीय क्रीड़ा विकास संगठन के द्वारा  सोमवार को 7वां अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस पर " योग का जीवन मे महत्व " विषय पर ऑन लाईन वेबिनार किया गया। इस वेबिनार में मुख्य वक्ता ईश्वर सिहं आचार्य व महात्मा धर्मदास रहे। 

दोनों वक्ताओं ने योग का जीवन में बाह्य व आन्तरिक अर्थात् शारीरिक व मानसिक रूप से व्यक्ति के जीवन में कई बदलाव होते है। योग का अर्थ है जोड़न अर्थात योगी परमात्मा के साथ अपने सम्बन्ध बनाता है और सांसारीक दुःख व सुखों से मुक्त होकर परम आनन्द मोक्ष को प्राप्त कर लेता है। यही योग की सिद्धि है। वेबिनार की अध्यक्षता संगठन के प्रधान अरुण कुमार साधु ने की । श्रीमती टीना दास ने सभी वक्ताओं का धन्यवाद किया। 
भारतीय क्रीड़ा विकास संगठन के विषय में ङा नागेन्द्र शर्मा ने बताया थी यह संगठन स्वदेशी खेलों के प्रमोशन के लिए बनाया गया है। जो भारतीय खेल विलुप्त हो गए है। उन खेलों का संरक्षण करना। इस वेबिनार में योग के द्वारा स्वस्थ रहने के लिए महात्मा धर्मादास ने अपने विचार रखे।
 
close