Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

थाने में सिपाही ने युवक को पीटा कान का पर्दा फटा


थाने में सिपाही ने युवक को पीटा कान का पर्दा फटा
प्रतीकात्मक तस्वीर

24x7 गाजियाबाद न्यूज़
मामूली विवाद में रविवार को साहिबाबाद थाना लाए गए युवक की सफाई ने जमकर पिटाई कर दी। उसके कान का पर्दा फट गया। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक नगर द्वितीय गाजियाबाद ज्ञानेंद्र सिंह से मामले की शिकायत की है। उन्होंने जांच कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

श्यामपार्क मेन में रहने वाले अर्जुन चौहान की रविवार सुबह काम लेकर एक मजदूर से कहासुनी हो गई। अर्जुन का पुत्र विकास चौहान भी मौके पर पहुंचा। उसने पिता और मजदूर दोनों को शांत कराकर अलग किया। मजदूर भी अपने घर चला गया। विकास का कहना है कि मजदूर ने साहिबाबाद थाने में उनके पिता के खिलाफ शिकायत कर दी। कुछ ही देर में उनके घर एक सिपाही दो होमगार्ड के साथ आए और पिता को थाने ले जाने लगे। विकास ने पिता की उम्र अधिक और रक्तचाप की बीमारी से पीड़ित होने के कारण उन्हें थाने नहीं ले जाने की अपील की वह पुलिस कर्मियों के साथ श्याम थाने चले गए।
विकास का आरोप है कि थाने में सत्यप्रकाश नामक सिपाही ने उनकी जमकर पिटाई कर दी। इससे उनके कान का पर्दा फट गया। उन्होंने मामले की पुलिस अधीक्षक नगर द्वितीय ज्ञानेंद्र सिंह से शिकायत की। ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को सौंपी जाएगी। उसके आधार पर ही कार्रवाई की जाएगी।

विकास का कहना है कि पुलिसकर्मी ही उन्हें निजी ईएनटी चिकित्सक के पास ले गए थे जबकि उन्हें सरकारी अस्पताल मेडिकल के लिए लेकर जाना चाहिए था। नहीं विकास चौहान की थाने में पिटाई की सूचना पाकर कॉलोनी के लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया लोगों ने घटना की निंदा की पुलिस के आला अधिकारियों से आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
close