Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

लोनी में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट फाइनल मैच में गनौली टीम को हराकर निठोरा का कब्जा।


लोनी में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट फाइनल मैच में गनौली टीम को हराकर निठोरा का कब्जा

  • बैसोया क्रिकेट टूर्नामेंट फाइनल मैच जीत ट्रॉफी पर निठोरा का कब्जा।
  • सत्यपाल प्रधान ने युवाओं का बढ़ाया हौसला।
  • भाग लेने वाली टीमों का किया आभार व्यक्त।

24x7 गाजियाबाद न्यूज़
लोनी। प्रमोद गर्ग
निठोरा क्रिकेट ग्राउंड पर बैसोया क्रिकेट क्लब के सौजन्य से 6 जून से लगातार कराए जा रहे विशाल क्रिकेट टूर्नामेंट  में दर्जनों एनसीआर की टीमों ने भाग लिया। क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला गनोली एवं निठोरा के बीच खेला गया। ट्रांस जीतकर गनोली टीम के कैप्टन राहुल बैंसला ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया।

लोनी में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट फाइनल मैच में गनौली टीम को हराकर निठोरा का कब्जा

पहले खेलते हुए गनोली की टीम ने 10 ओवरों में 8 विकेट खोकर 107 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसका पीछा करने उतरी  निठोरा  टीम के कैप्टन धोनी  की टीम ने रोमांचक मुकाबले में 10  ओवर की आखिरी गेंद पर चौका लगाकर फाइनल ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। नाबाद 34 रन एवं चार विकेट लेकर  मैन ऑफ द मैच का ख़िताब  अन्ना बैसोया ने अपने नाम किया। मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब गनोली के कप्तान राहुल बैंसला ने टूर्नामेंट में शानदार खेलते हुए 178 रन एवं 6 विकेट लेकर अपने नाम किया।

सत्यपाल प्रधान ने युवाओं का बढ़ाया हौसला।

क्रिकेट टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि सत्यापन प्रधान ने युवाओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा उत्तर प्रदेश में युवाओं को खेल जगत में प्रोत्साहित करने के लिए योगी सरकार की घोषणा के बाद 37 नए स्टेडियम विभिन्न जनपदों में बनाए जा रहे हैं 35 पर तेजी से चल रहा है काम जिसमें खेलो इंडिया के तहत प्रदेश में 18 तथा मुख्यमंत्री घोषणा के तहत 19 स्टेडियम बनेंगे।

भाग लेने वाली टीमों का किया आभार व्यक्त

क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन कर्ता आकाश बैसोया ने आई दर्जनों टीमों एवं मुख्य अतिथियों का टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया।
 
मुख्य अतिथि भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष सत्यपाल प्रधान  ने फाइनल ट्रॉफी एवं 5100 सो रुपए विजेता कैप्टन धोनी निठोरा की टीम को एवं उपविजेता कैप्टन राहुल  बैंसला गनोली की टीम को ट्राफी एवं ₹2100  पुरस्कार के रूप में दिए एवं खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा  आप एक दिन राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपने गांव व देश का नाम रोशन करें।

इस दौरान मुख्य रूप से मनोज उर्फ बंदे, हेंडी बैसोया, विनोद प्रधान, कपिल प्रधान, राकेश, संदीप, दीपांशु, कपिल सोनी, सुमित, मोनू, दीपक, कोसिन बैसोया, आकाश बैसोया,  अभिषेक बैसोया, गोलू बैसोया, अंशुल, रवि, प्रवेश बंसल, डिसिल्वा बंसल, प्रमोद बंसल, टोची बंसल, सचिन बंसल, राहुल बंसल, निशांत बंसल, आदि सैकड़ों क्षेत्र वासी एवं दर्जनों टीमों के खिलाड़ी उपस्थित रहे।
close