लोनी में शादी का झांसा देकर 3 वर्ष तक किया शोषण।
24x7 गाजियाबाद न्यूज़
लोनी कोतवाली क्षेत्र की एक कॉलोनी में शादी का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
कोतवाली क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहने वाली युवती ने पुलिस को तहरीर में बताया कि पड़ोसी युवक ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया था। युवक ने शादी का झांसा देकर 3 साल तक शारीरिक शोषण किया। जब उसने युवक से शादी करने की बात कही तो युवक टालमटोल करने लगा। दबाव देने पर युवक ने शादी से इन्कार कर दिया। साथ ही पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।