Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी भारत की एकता और अखंडता के सच्चे उपासक एवं कट्टर देशभक्त थे-सत्यपाल प्रधान


डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी भारत की एकता और अखंडता के सच्चे उपासक एवं कट्टर देशभक्त थे-सत्यपाल प्रधान

24x7 गाजियाबाद न्यूज़

लोनी विधानसभा के इंदिरा मार्केट चमन गौतम के  निवास पर भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष  सत्यपाल  प्रधान के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक पंडित डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के  कार्यक्रम में उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया।


सत्यपाल प्रधान ने डॉ  श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा एक निशान एक विधान एक प्रधान के प्रेरणा स्रोत  संस्कृति राष्ट्रवादऔर अंत्योदय को देश की प्रगति का आधार मानने वाले डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को आज भी एक प्रखर राष्ट्रवादी और कट्टर देशभक्त के रूप में याद किया जाता है।

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी भारत की एकता और अखंडता के सच्चे उपासक एवं कट्टर देशभक्त थे-सत्यपाल प्रधान


उन्होंने संसद में दिए अपने भाषण में  पुरजोर शब्दों में कहा था कि राष्ट्रीय एकता के धरातल पर ही  भारत के सुनहरे भविष्य की नींव रखी जा सकती है।

 यह भी पढ़ें:-कलयुगी बेटे ने की थी लोनी में बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या

उन्हीं के सिद्धांतों को अपनाते हुए  देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी  एवं प्रदेश के मुखिया श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ता  सेवा ही संगठन  कार्यक्रम के तहत  बीजेपी का एक-एक कार्यकर्ता संकट काल के समय में भी  जनता के मध्य सेवक बनकर खड़ा रहा।


मुख्य रूप से  संजय उपाध्याय  विनोद प्रधान, कपिल प्रधान, चमन गौतम, समित शर्मा, सचिन, राकेश, विशाल शर्मा, नीरज शर्मा, सौरभ मावी, आदि भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 
close