लोनी चेयरमैन रंजीता धामा ने पुष्प अर्पित कर मनाया बलिदान दिवस।
24x7 गाजियाबाद न्यूज़
लोनी मे 2 नं पर सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की अवधारणा लेकर भारत की एकता-अखंडता के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन राष्ट्र के नाम समर्पित करने वाले, जनसंघ के संस्थापक, महान राष्ट्रभक्त श्रद्धेय डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर उनके चित्र पर लोनी चेयरमैन रंजीता धामा व आरती के पदाधिकारियों ने पुष्प अर्पित करते हुये उन्हें श्रद्धांजलि दी एवं सभी ने अपने विचार रखे।
लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने बुधवार को बलिदान दिवस पर डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करने के बाद अपने विचार रखते हुये कहा कि डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने हमेशा देशहित मे सोचा तथा जनसंघ को देश मे स्थापित किया। जिसका बाद मे स्वरूप बदलकर भारतीय जनता पार्टी के रूप मे हो गया। हम सभी कार्यकर्ताओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए तथा हमेशा समाजहित व देशहित मे निरंतर निस्वार्थ सेवा की भावना के साथ कार्य करने चाहिए। समाज के सामने एक आयाम स्थापित करना चाहिए कि किस प्रकार से भारत माता को ही अपना सर्वेसर्वा मानते हुये देश की उन्नति के लिये कार्य करते रहना चाहिए।
यह भी पढ़ें:-कलयुगी बेटे ने की थी लोनी में बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल, राजेन्द्र वाल्मीकि, सभासद रोहित भारदूाज, महिला मोर्चा की पदाधिकारीगण व युवा मोर्चा के साथी उपस्थित रहे।