Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

महापौर आशा शर्मा ने श्री राम मंदिर में टीका केंद्र का किया शुभारंभ, रवि भाटी को ऑक्सिजन पुत्र का नाम दिया।


महापौर आशा शर्मा ने श्री राम मंदिर में टीका केंद्र का किया शुभारंभ

24x7 गाजियाबाद न्यूज़
साहिबाबाद।। विक्रम एंकलेव, शालीमार गार्डन स्थित प्राचीन श्रीराम मंदिर के सत्संग भवन में बुधवार को कोविड-वैक्सीनेशन केंद्र का शुभारंभ हुआ। महापौर ने केंद्र का शुभारंभ किया। उन्होंने कोरोना को हराने के लिए वैक्सीन लगवाने की अपील की है।

दिल्ली से सटी विक्रम एंकलेव कालोनी में कोविड-वैक्सीनेशन केंद्र नहीं था। लोगों को वैक्सीन लगवाने को दिल्ली या अन्य केंद्रों पर जाना पड़ता था। स्थानीय पार्षद सरदार सिंह भाटी और मंदिर समिति के सदस्य रवि भाटी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री और जिला स्तर के अधिकारियों से वैक्सीनेशन सेंटर खोलने की मांग की। उनके अनुरोध पर अधिकारियों ने प्राचीन श्रीराम मंदिर के सत्संग भवन में वैक्सीनेशन केंद्र चयनित किया।


देखिए संबंधित वीडियो 👆
बुधवार को महापौर आशा शर्मा ने वैक्सीनेशन केंद्र का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि सामाजिक हित में वैक्सीनेशन केंद्र जनता को समर्पित किया गया है। नगर निगम के 20 वार्ड के लाखों लोगों को इसका लाभ प्राप्त होगा। उन्होंने लोगों से मास्क पहनने, शारीरिक दूरी का पालन करने की अपील की। 

सरदार सिंह भाटी ने समाजहित में महापौर श्रीमती आशा शर्मा जी द्वारा प्राप्त सहयोग के लिए धन्यवाद प्रकट कर आगे भी उनके समर्थन की अपेक्षा कीl माननीय प्रधानमंत्री जी, माननीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह जी माननीय मुख्यमंत्री जी एवं मंदिर समिति के सदस्यों का हार्दिक धन्यवाद जिनके सहयोग से ये जनहित कार्य चल रहा है।
रवि भाटी (सत्संग भवन मंदिर समिति के सदस्य एवम आयोजक ) ने कहा की "सेवा ही संगठन" भारतीय जनता पार्टी का मूल मंत्र है, प्राचीन श्री राम मंदिर सत्संग भवन भारत वर्ष मे पहला वेक्सीनेशन केंद्र (सेंटर ) है जो सत्संग भवन(मंदिर ) मे बनाया गया है, आप अब प्रधानमंत्री एवम भारत सरकार द्वारा आरोग्या सेतु एप एवम Ministry of health and family welfare की वेबसाइट Cowin.gov. in पोर्टल पर भी प्राचीन श्रीराम मंदिर सत्संग भवन विक्रम एन्क्लेव साहिबाबाद गाज़ियाबाद पिन कोड 201005  मे वेक्सीन बुक करके वेक्सीन लगवा सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।
  
यहाँ पर सेवाएं दे रहे स्वास्थ्य विभाग ग़ाज़ियाबाद से डॉ गोपाल सिंह, डॉ हरेन्दर कुशवाहा, डॉ रजनीश कुमार राय, ऑक्सिलरी नर्स मिडवाइफरी टीम में साधना राय, कविता, निर्मला, सुमन, मुन्नी देवी, गीता, महिमा एवम अन्य स्टॉफ यहाँ कार्य करते है। वरिष्ठ अतिथि कालीचरण पहलवान, वरिष्ठ अतिथि कैलाश यादव, सुदीप शर्मा, सोमनाथ चौहान, राहुल, रॉक, दीपक दिवाकर, रवि हिंदुस्तानी, मुकेश यादव, सचिन शिशोदिया, उमेश त्यागी, जयवीर चौधरी, राज, आर डी शर्मा, उदयभान   ठाकुर, रामपाल, सोनू बंसल संजीव पाल, अरुण पाल, सचिन शिशोदिया, सोमनाथ चौहान, वीरपाल कटारिया, रामचंद्र प्रधान, उमेश त्यागी, जयवीर चौधरी, राज, आर डी शर्मा, उदयभान ठाकुर, समाचार, टिंकू सोनकर, हरेंद्र यादव, रामपाल, सोनू बंसल, संजीव पाल, अरुण पाल,  कृष्णा, अमित खन्ना, नन्द किशोर सक्सेना दीपक तोमर आदि लोग उपस्थित रहे।
close