Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

51 प्रॉपर्टी पर नक्शे से ज्यादा अवैध फ्लैट जल्द होगा ध्वस्तीकरण-सी. पी.त्रिपाठी, अपर सचिव GDA


51 प्रॉपर्टी पर नक्शे से ज्यादा अवैध फ्लैट जल्द होगा ध्वस्तीकरण-सी. पी.त्रिपाठी, अपर सचिव GDA

24x7 गाजियाबाद न्यूज़
गाजियाबाद।। ट्रांस हिडन क्षेत्र में 51 प्रापर्टी पर नक्शे से ज्यादा अवैध फ्लैट बनाए गए हैं। मंगलवार को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने उक्त सभी प्रापर्टी की प्लाट नंबर सहित सूची जारी की। साथ ही लोगों से बिल्डरों के झांसे में आकर उक्त प्रापर्टी में अवैध रूप से बने फ्लैट न खरीदने की बात कहते हुए ठगी से बचने की अपील की।

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के अपर सचिव व जोन-सात के प्रवर्तन प्रभारी सीपी त्रिपाठी ने बताया कि राजेंद्र नगर सेक्टर-दो, तीन व पांच, राधेश्याम पार्क, श्याम पार्क मेन व श्याम पार्क एक्सटेंशन, शालीमार गार्डन-दो, वृंदावन गार्डन, स्वरूप पार्क, बालाजी एंक्लेव व लाजपत नगर में 51 प्रापर्टियों पर बिल्डरों ने स्वीकृत नक्शे से ज्यादा फ्लैटों का निर्माण किया है। 
उन्होंने बताया कि इन सभी को पिछले दिनों सील किया गया था व साहिबाबाद थाने में एफआइआर दर्ज कराई गई थी। गत तीन अप्रैल को लाकडाउन लगने के कारण प्राधिकरण द्वारा सभी तरह के निर्माण बंद करा दिए गए थे बावजूद इसके बिल्डरों ने चोरी-छिपे अवैध रूप से फ्लैटों का निर्माण करा लिया है और अब बिल्डरों द्वारा कुछ खरीदारों को फ्लैट में प्रवेश कराने का प्रयास किया जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि ठगी से बचने के लिए लोग उपरोक्त 51 प्रापर्टी पर बने अवैध फ्लैटों को खरीदने से पहले प्राधिकरण से जानकारी अवश्य कर लें, क्योंकि लाकडाउन खुलने पर प्राधिकरण द्वारा उपरोक्त अवैध फ्लैटों को ध्वस्त किया जाएगा। ऐसे में अगर कोई शख्स बिना प्राधिकरण में जांच पड़ताल किए उपरोक्त प्रापर्टी में फ्लैट खरीदता है तो नुकसान के लिए वह खुद जिम्मेदार होगा।
close