Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

पं नवनीत शर्मा ने गरीब मजबूर और बच्चो को फल मिठाईयां बांट कर मनाया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन


पं नवनीत शर्मा ने गरीब मजबूर और बच्चो को फल मिठाईयां बांट कर मनाया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्मदिनपं नवनीत शर्मा ने गरीब मजबूर और बच्चो को फल मिठाईयां बांट कर मनाया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन

24x7 गाजियाबाद न्यूज

प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जनता जनार्दन के सच्चे सेवक योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन को  भाजपा नेता पंडित नवनीत शर्मा ने  सेवा ही सगंठन के तहत साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत भोवापुर गांव झुग्गी झोपड़ियों में गरीब मजदूरों और बच्चों को फल, मिठाइयां, बिस्किट आदि  वितरण कर बच्चों के बीच बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया।

 पं नवनीत शर्मा  ने कहा की आज उत्तर प्रदेश यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 'दृढ़ इच्छाशक्ति, निर्णायक नेतृत्व और अथक परिश्रम से कोरोना मुक्त होने की ओर अग्रसर है 'विकास के साथ-साथ प्रदेश कोरोना टेस्टिंग ओर वैक्सीनैशन में उत्तर प्रदेश नंबर एक पर है।
 पं नवनीत  शर्मा ने सभी लोगों जागरूक करते हुए अपील की सभी वैक्सीन जरुर लगवाएं ओर उत्तर प्रदेश में कोरोना को जड़ से खत्म करने में प्रदेश के मुखिया जनता जनार्दन के लोकप्रिय नेता का सहयोग करे सभी लोगों ने योगी आदित्यनाथ जी के उत्तम स्वास्थ उनके दीर्घायु होने  की कामना  की जहाँ सहयोगियों के रुप में दीपक कुमार, नरेश ठाकुर,छोटे लाल, विनित शर्मा आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन 
close