Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

480 प्रतिबंधित नशीली गोलियों के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार


480 प्रतिबंधित नशीली गोलियों के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

24x7 गाजियाबाद न्यूज़
जनपद के थाना खोड़ा क्षेत्र में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो संदिग्ध युवकों के कब्जा से 480 नशीली प्रतिबंधित अल्प्राजोलम गोलियां बरामद कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान विजय उर्फ कलुआ बिरयानी पुत्र ताराचंद निवासी निवासी राजीव नगर, थाना खोड़ा व हजरत पुत्र अनवर निवासी राजीव नगर हमीदा का मकान, निकट नवयुग स्कूल, राजीव नगर, थाना खोड़ा के रूप में हुई है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से 480 प्रतिबंधित नशीली अल्प्राजोलम का गोलियां बरामद की है। पुलिस ने मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जेल भेज दिया है।
थाना खोड़ा प्रभारी मोहम्मद असलम ने बताया कि बुधवार देर रात है लोधी चौकी क्षेत्र में नहर के किनारे फ्लाईओवर के नीचे चेकिंग के दौरान लोधी पुलिस टीम गश्त व चैकिंग के दौरान 2 संदिग्ध युवकों को रोककर उनकी तलाशी ली गई, तो इनके कब्जे से 480 प्रतिबंधित नशीली अल्प्राजोलम गोलियां बरामद हुई है।

उन्होंने बताया कि आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। क्षेत्र में नशे के खिलाफ अभियान के साथ ही जुआ सट्टे वालों के विरुद्ध भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही इस तरह का अभियान निरंतर जारी रहेगा। 

इस दौरान पुलिस टीम में उपनिरीक्षक श्रीनिवास गौतम हेड कांस्टेबल विक्रम गिरी कॉन्स्टेबल अविनाश कुमार शामिल रहे।
close