चोरी के चार मोबाइल व एक लैपटॉप के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
24x7 गाजियाबाद न्यूज
गाजियाबाद की थाना लिंक रोड पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चेकिग के दौरान कड़कड़ मॉडल वाले रास्ते पर दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चोरी के चार मोबाइल फोन एक लैपटॉप बरामद हुआ है।
आरोपितों की पहचान मुकेश पुत्र शिवराम ग्राम मुड़िया थाना बिसौली जिला बदायूं उत्तर प्रदेश और अंकित निवासी ग्राम ढोला थाना मडराक जिला अलीगढ़ उत्तर प्रदेश के रूप में हुई। आरोपित मुकेश यहां b10 रामपुरी जैन साहब के मकान में वह अंकित गुप्ता टेंट हाउस सूर्य नगर चौकी के सामने थाना लिंक रोड में रहता है। इनके पास से चोरी के 4 मोबाइल फोन एवं एक लैपटॉप बरामद हुआ है।
लिंक रोड थाना प्रभारी रणसिंह ने बताया कि शुक्रवार देर रात मुखबिर की सूचना पर कड़कड़ मॉडल वाले रास्ते के पास दो संदिग्ध युवकों की तलाशी लेने पर उनके पास से चोरी के चार मोबाइल फोन वह एक लैपटॉप बरामद हुए है। अनूप के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर संवैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
इस दौरान पुलिस टीम में उप निरीक्षक प्रभात बालियान थाना लिंक रोड, हेड कांस्टेबल विकास व कांस्टेबल दुर्गेश शामिल रहे।
विज्ञापन