Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

मुरादनगर में उधार दिए पैसे मांगने पर गले पर उस्त्रा, युवक घायल, आरोपी गिरफ्तार


24x7 गाजियाबाद न्यूज़
मुरादनगर। जलालपुर रोड पर घर से बुलाकर कर्जदार ने उस्तरा मारकर एक युवक को घायल कर दिया। गंभीर हालत में युवक को मेरठ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी का गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के निसार आदर्शनगर कॉलोनी में दिलशाद परिवार सहित रहता है, वह मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता है। बताया गया है कि करीब पांच माह पूर्व दिलशाद ने ब्रिजविहार कॉलोनी निवासी इरफान को बीस हजार रुपये उधार दिये थे। कुछ दिनों में इरफान ने रुपये लौटाने की बात कही थी। काफी समय से दिलशाद अपने रुपयों का तकादा करता आ रहा था। 
आरोप है कि सोमवार रात इरफान ने पैसे देने के बहाने दिलशाद को जलालपुर रोड पर बुलवाया। वह जैसे ही बताए स्थान पर पहुंचा तो आरोपी ने उस्तरे से उसकी गर्दन पर वार कर दिये। चीख पुकार सुनकर मौके पर लोगों का आता देख आरोपी फरार हो गया। 

थाना प्रभारी अमित कुमार का कहना है कि पीडि़त के भाई साजिद की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गयी है। आरोपी इरफान निवासी ब्रिजविहार कॉलोनी को गिरफ्तार कर लिया है।
close