Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

मुरादनगर में आंधी बारिश में बिजली के 40 खंभे गिरने से आपूर्ति रही बाधित


मुरादनगर में आंधी बारिश में बिजली के 40 खंभे गिरने से आपूर्ति रही बाधित

24x7 गाजियाबाद न्यूज़
मुरादनगर।। आंधी-बारिश आने से सोमवार रात बिजली के तारों पर पेड़ गिर गये। जिसके कारण जगह-जगह 40 खंभे टूट गये। हाईटेंशन लाइन टूटने से बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी, जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। 

बिजली विभाग के एसडीओ अभिषेक मौर्य ने बताया कि सोमवार रात आई आंधी-बारिश के कारण मुरादनगर डिवीजन के अंतर्गत 40 बिजली के खंभे टूट गये। इतना ही नहीं जगह-जगह से हाईटेंशन व एलटी लाइन टूटने से रात भर बिजली आपूर्ति बाधित रही। 
बताया कि रात में आंधी-बारिश के कारण काम नहीं हो सका। मंगलवार सुबह शहर के टाउन वन फीडर, टाउन टू, जल निगम फीडर व असालतनगर बिजली के घर के टूटे बिजली के खंबे बदलकर नये लगाये गये, वहीं विद्युत कर्मी हाईटेंशन लाइन पर काम कर रहे है। 

जिससे मंगलवार रात करीब 9 बजे तक बिजली आपूर्ति बहाल हो सके। बताया कि आंधी-बारिश के कारण राधेश्याम विहार फेस वन, फेस फाइव, शंकर विहार कॉलोनी, डिफैंस कॉलोनी, टाउन वन फीडर आदि समेत कई कॉलोनियों की बिजली आपूर्ति 18 घंटे तक बाधित रही। 

बिजली गुल होने के कारण लोगों को पानी तक की किल्लत का सामना करना पड़ा। इसके अलावा मोदीनगर में भी कई जगह बिजली के खंबे टूट गये।
close