Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

लोनी | मंडोला में जिला पंचायत अध्यक्ष ममता त्यागी और रंजीता धामा का हुआ स्वागत।

लोनी | मंडोला में जिला पंचायत अध्यक्ष ममता त्यागी और रंजीता धामा का हुआ स्वागत।
लोनी।। कृष्णा त्यागी (जिला मंत्री युवा मोर्चा) के निवास स्थान ग्राम मन्डोला में शनिवार को नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष ममता बसंत त्यागी एवं बसंत त्यागी (क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पश्चिमी उत्तर प्रदेश), लोनी नगर पालिका चेयरमैन रंजीता धामा, उदिता त्यागी, राजेन्द्र वाल्मीकि(जिला महामंत्री), एडवोकेट सुनील गुर्जर (जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा) का स्मृति चिन्ह, शाल एवं फूल मालाओं से भव्य स्वागत समारोह हुआ। इस अवसर पर ग्रामीणों के द्वारा रंजीता धामा का भी फूल-माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया।
लोनी | मंडोला में जिला पंचायत अध्यक्ष ममता त्यागी और रंजीता धामा का हुआ स्वागत।
कार्यक्रम मे लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने अपने विचार रखते हुये कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो महिलाओं को जीवन मे आगे बढने के बडे अवसर दे रही है अपने जिले मे मेयर पद से लेकर विधायक, चैयरमेन, जिला पंचायत अध्यक्ष भी पार्टी के दूारा महिलाओं का सम्मान बढाते हुये दिये गये हैं।
लोनी | मंडोला में जिला पंचायत अध्यक्ष ममता त्यागी और रंजीता धामा का हुआ स्वागत।

उन्होंने आगे कहा आज मुझे यँहा कार्यक्रम मे आकर बहुत ही खुशी हो रही है कि आज हमारी जिला पंचायत अध्यक्ष का सम्मान समारोह आप सभी ग्रामवासियों ने रखा है एवं मेरा भी सम्मान आप सभी ने किया।
मंडोला गांव मेरा अपने परिवार के लोगों का गांव है हमारे परिवार के बेहद ही मधुर रिश्ते आप सभी के साथ हैं । मै अपनी बहन ममता त्यागी को शुभकामनाएं देते हुये बस आज एक ही बात कहना चाहती हूं कि आपका और मेरा एक ही लक्ष्य है "विकास"।
ये विकास का पहिया अब हमको लोनी के हर कोने तक पँहुचाना है बिना किसी भेद-भाव के हर व्यक्ति की परेशानी को अपनी परेशानी समझते हुये अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ अपने क्षेत्रवासियों को मिले विकास कार्य पहले से अधिक गति से चले इसी लक्ष्य को लेकर मै आपके उज्जवल भविष्य की कामना करती हूँ।

कार्यक्रम मे सतवीर त्यागी, श्याम कोशिक, कृष्ण दत्त शर्मा, सुभाष त्यागी, हरि शंकर शर्मा, ओम प्रकाश त्यागी, विनोद त्यागी,  सोनु त्यागी, रितिक त्यागी, युगल त्यागी, अमित सैनी, शिवम त्यागी, अक्षिता त्यागी, हर्ष त्यागी, अनुराग त्यागी, विशाल शर्मा ,इन्द्रेश त्यागी, बिना सैनी, सरला शर्मा, आदि समस्त कार्यकर्ता एवं ग्राम वासी उपस्थित रहे।
close