Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

मोबाइल की सिम चोरी कर इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से उड़ाते से खाते से रकम सरगना गिरफ्तार

मोबाइल की सिम चोरी कर इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से उड़ाते से खाते से रकम सरगना गिरफ्तार


24x7 Ghaziabad News
जनपद गाजियाबाद साइबर सेल व नगर कोतवाली पुलिस ने नेट बैंकिग से लोगों के खातों से रकम उड़ाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के सरगना को गिरफ्तार कर इसके पास से चोरी व लूट के 15 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। गिरोह के सदस्य चोरी के मोबाइल की सिम का इस्तेमाल कर इंटरनेट बैंकिग के माध्यम से खातों से रकम उड़ा लेते थे। गिरोह के अन्य साथी अभी फरार हैं, पुलिस उन्हें तलाश रही है।
मोबाइल की सिम चोरी कर इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से उड़ाते से खाते से रकम सरगना गिरफ्तार


गाजियाबाद साइबर सेल के नोडल अधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी कविनगर अभय कुमार मिश्र ने बताया कि पकड़ा गया आरोपित मेरठ के भावनपुर निवासी शोएब उर्फ सलमान है। उन्होंने बताया कि हाल में ही में भोजपुर थानाक्षेत्र में एक किसान के खाते से तीन लाख रुपये की शापिग करने का मामला सामने आया था। किसान की शिकायत पर भोजपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कर साइबर सेल को ट्रांसफर की गई थी। जांच के दौरान पुलिस ने शोएब को ट्रेस कर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपित ने पूछताछ में अपने अन्य साथियों के नाम बताए हैं, पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है। पूछताछ में पता चला है कि आरोपित ठगी के अलावा चोरी और लूट के मोबाइल खरीदते व बेचते हैं। वह दिल्ली की गफ्फार मार्केट से चोरी व लूट के मोबाइल सस्ते दामों में खरीदकर लाते हैं और चोरी के सिम इन्हीं मोबाइल में डालकर ठगी करते हैं।

बहाने से बदल लेते थे सिम

क्षेत्राधिकारी अभय कुमार मिश्र ने बताया कि जिस तरीके से एटीएम बूथ के बाहर खड़े साइबर अपराधी मदद के बहाने लोगों का एटीएम कार्ड बदलकर ठगी की वारदात करते हैं, उसी तरह से ये गिरोह भी घटनाओं को अंजाम देता है। पूछताछ में आरोपित शोएब ने बताया कि वह राह चलते बुजुर्गों और अन्य लोगों से बातचीत के बहाने मोबाइल लेकर उसका सिम बदल लेते थे। गिरोह का एक सदस्य व्यक्ति को बातों में फंसाकर रखता था और दूसरा सदस्य उनके मोबाइल का सिम बदल देता था। बदले गए सिम से आरोपित पीड़ित के बैंक खातों को ट्रेस कर लेते थे। साथ ही उसपर इंटरनेट बैंकिग की सुविधा प्राप्त कर आनलाइन शापिग और रकम ट्रांसफर कर पीड़ित को नुकसान पहुंचाते थे।
close