Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

लोनी कांड | बुजुर्ग पिटाई प्रकरण में सलमान निजामी पहुंचे लोनी बॉर्डर थाना दर्ज कराए बयान

24x7 Ghaziabad News
गाजियाबाद।। लोनी में बुजुर्ग की पिटाई का वीडियो वायरल के मामले में गाजियाबाद पुलिस ने ट्विटर के अलावा सात अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था, जिनमें से एक आरोपी ने मंगलवार को थाना लोनी बॉर्डर पहुंचकर अपने बयान दर्ज कराए हैं। जिसे मिलाकर अभी तक कुल 4 लोग अपने बयान दर्ज करा चुके हैं जबकि तीन अन्य लोगों के बयान होने अभी बाकी हैं।

देखिए संबंधित वीडियो 👆
बुजुर्ग की पिटाई का वीडियो वायरल किए जाने के मामले में मंगलवार को सलमान निजामी भी थाना लोनी बॉर्डर पहुंचे और अपना बयान दर्ज कराया है। जबकि इससे पहले मोहम्मद जुबैर, मिस राणा अय्यूब, सवा नकवी भी अपने बयान दर्ज करा चुके हैं जबकि डॉ शमा मोहम्मद, मसकूर उस्मानी और सिद्धार्थ वर्धरजन के बयान दर्ज होने अभी बाकी हैं।
एसपी देहात डॉ ईराज राजा ने बताया कि लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र में बुजुर्ग की पिटाई का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने वाले ट्विटर इंक,ट्विटर कम्युनिकेशन इंडिया एवं पत्रकार मोहम्मद जुबैर, मिस राणा अय्यूब, मसकूर उस्मानी, सिद्धार्थ वर्धराजन, सवा नकवी, डॉ शमा मोहम्मद, सलमान निजामी, को दोषी मानते हुए उनके खिलाफ 15 जून को मामला दर्ज किया गया था। इन सभी को थाना लोनी बॉर्डर पर पहुंचकर बयान दर्ज कराए जाने के लिए नोटिस जारी किया गया था, 

इनमें से अभी तक चार लोगों ने अपने बयान दर्ज करा दिए हैं 3 लोगों के बयान दर्ज होने अभी बाकी है सभी लोगों के बयान दर्ज होने के बाद पुलिस आगे की गहन जांच कर आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करेगी।
close