Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

लाजपत नगर में हर्ष फायरिंग में चली गोली सूरज राय की मौत

24x7 Ghaziabad News
प्रदेश में गाजियाबाद (Ghaziabad) के साहिबाबाद थाना क्षेत्र में उस समय खुशी का माहौल मातम में बदल गया, हर्ष फायरिंग में एक युवक को गोली लग गई। युवक को वैशाली के मैक्स अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत (Death) हो गई। पूरा वाकया साहिबाबाद थाना क्षेत्र के लाजपत नगर इलाके का है।


देखिए वीडियो 👆

प्राप्त जानकारी के अनुसार सूरज राय मंगलवार रात अपने दोस्त हिमांशु की शादी से 1 दिन पहले बैचलर पार्टी में शामिल होने गया था। बैचलर पार्टी लाजपत नगर इलाके में रखी गई थी। वहां पर सूरज के दोस्त हरिओम, विक्की, आदि मौजूद थे। तभी खुशी के माहौल में सूरज के ही किसी दोस्त ने हर्ष फायरिंग कर दी। हर्ष फायरिंग के दौरान गोली सीधी सूरज को लगी और वह गिर गया. दोस्तों ने उसे आनन-फानन में वैशाली के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत भी हो गई।

यह भी पढ़ें:- लोनी में नशे के धंधे से लोग परेशान लिखा मकान बिकाऊ है

घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और बैचलर पार्टी कर रहे कुछ युवकों को हिरासत में ले लिया। 

देखिए लाइव वीडियो हाथों में पिस्टल लहराता हुआ 👇

सीओ आलोक दुबे का कहना है कि एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हुई है। ये बैचलर पार्टी में घटना हुई है। मामले की जांच की जा रही है।

close