Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

विकास के पथ पर सवार लोनी | रंजीता धामा

विकास के पथ पर सवार लोनी | रंजीता धामा


24x7 Ghaziabad News
लोनी।। भारतीय जनता पार्टी की लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने लोनी क्षेत्र की नाईपुरा कालोनी वार्ड नं 24 व वार्ड 50 व 47 की अशोक विहार कालोनी का दौरा किया तथा लोगों की समस्या को सुना।
विकास के पथ पर सवार लोनी | रंजीता धामा
इस अवसर पर कालोनीवासियों ने लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा का फूल-माला पहनाकर स्वागत किया। रंजीता धामा ने तीनों वार्डो का दौरा किया तथा नाईपुरा कालोनी मे तालाब के कराये गये भराव कार्य का निरीक्षण किया तथा कालोनी मे हो रहे जलभराव की समस्या को सुना तथा जल्द ही सभी समस्याओं का निस्तारण को लेकर आमजन को आश्वस्त किया।
लोनी नगरपालिका अध्यक्ष ने वार्ड 50 व 47 अशोक विहार कालोनी के मुख्य मार्ग का निरीक्षण किया अशोक विहार 30 फुटा रोड आमिर मेडिकल वाले मार्ग का दौरा किया व तुरंत ही जेई से बोलकर रास्ता नापने के आदेश दिया, कॉलोनी वासियो में ख़ुशी की लहर। आपको याद दिला दु यह वही रास्ता है जिस पर बीते दिनों कालोनीवासियों ने धान बोकर विरोध किया था।
रंजीता धामा ने सभी को संबोधित करते हुये लोनी नगरपालिका क्षेत्र मे विकास कार्यों की डोर को बढाया जा रहा है हम सभी के प्रयास से लोनी मे विकास कार्यों को सार्थक किया जा रहा है । हर वार्ड मे विकास कार्य. समानांतर रूप से विकास कार्य कराये जा रहे हैं लोनी के संपूर्ण विकास को लेकर हम सभी प्रयासरत है।

इस अवसर पर सभासद राजू खान, समाज सेवी नौशाद सैफी, अजयपाल, नरेश वर्मा, असगर खान, पिंटू, यूसुफ अली,अर्जुन तेवतिया, मधु, कविता, नीता देवी, सहित सैकड़ो कालोनीवासी उपस्थित रहे।
close