Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

सिलेंडर से भरे ट्रक बाइक सवार दंपत्ति को रौंद 3 की मौत



  • पति पत्नी व एक बच्ची की  हुई मौत,एक गंभीर रूप से घायल।
सिलेंडर से भरे ट्रक बाइक सवार दंपत्ति को रौंद 3 की मौत
लोनी। प्रमोद गर्ग
24x7 Ghaziabad News
गाजियाबाद के थाना टीला मोड़ क्षेत्र के अंतर्गत कोयल एनक्लेव सोसाइटी के गेट के सामने लोनी जा रहे बाइक सवार को एलपीजी गैस सिलेंडर से भरे ट्रक का चालक अपना संतुलन खो बैठा और बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। ट्रक चालक की लापरवाही से बाइक में सवार दंपत्ति व बच्ची काल के गाल में समा गए। 
टीला मोड़ थाने में मृतक के भाई द्वारा शिकायत देकर कठोर कार्यवाही करने की मांग की है।प्रार्थी ने बताया।कि प्रार्थी का फुफेरा भाई शब्बीर अहमद पुत्र अकील अहमद, निवासी इरशाद गार्डन थाना टीला मोड उम्र करीब 45 वर्ष मंगलवार सुबह 10 बजे मोटरसाइकिल से अपनी पत्नी संजीदा के साथ अपने रिश्तेदार मुख्त्यार आलम की पुत्रियों मुस्कान उम्र 11 वर्ष आसिफा उम्र करीब 7 वर्ष को उनके घर लोनी छोड़ने के लिए जा रहा था।जैसे ही वह कोयल एनक्लेव सोसाइटी के गेट के सामने पहुंचा तो पीछे से गैस सिलेंडरों से भरा ट्रक नंबर UP-14-JT-9076 के चालक ने लापरवाही से ट्रक को चलाते हुए अपना नियंत्रण खो बैठा भाई शब्बीर अहमद की मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। 
जिससे प्रार्थी के भाई शब्बीर अहमद उसकी पत्नी संजीदा वह बच्ची मुस्कान और आसिफा सड़क पर गिर गए।और चालक ट्रक लेकर लोनी की तरफ भाग गया और मौके पर ही पीड़ित प्रार्थी ने बताया कि शब्बीर उसकी पत्नी संजीदा व बच्ची मुस्कान कि मृत्यु हो गई व बच्ची आसिफा गंभीर रूप से घायल हो गई जिसको मौके पर मौजूद लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना को कोयल एनक्लेव गेट पर खड़े नदीम पुत्र इस्माईल निवासी इरशाद गार्डन थाना टीला मोड़ गाजियाबाद में अपनी आंखों से देखा है। 

थाना प्रभारी टीला मोड़ ने बताया कि कोयल एनक्लेव के पास सिलेंडर से भरे ट्रक के चालक ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी जिसके बाद शब्बीर अहमद संजीदा जो मुस्कान की मौके पर ही मृत्यु हो गई।और आसिफा,7वर्षीय बच्ची की गंभीर हालत बनी हुई हैजिसको तत्काल निजी हॉस्पिटल में पुलिस द्वारा भर्ती कराया गया।पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
close