Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

कॉरोना आपदा में भी लोनी नगरपालिका के पूर्व एवं वर्तमान चैयरमेन द्वारा किया जा रहा है घोटाला।


जिसके संबंध में पं सचिन शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष, भारतीय किसान यूनियन ने उपजिलाधिकारी, लोनी को सौपी प्रेस विज्ञप्ति।
कॉरोना आपदा में भी लोनी नगरपालिका के पूर्व एवं वर्तमान चैयरमेन द्वारा किया जा रहा है घोटाला।



विज्ञप्ति में पं सचिन शर्मा ने बताया कि पूर्व चैयरमेन मनोज धामा ने फेसबुक पर लाइव आकर हमारी रसोई के खाने की गुणवत्ता का मज़ाक उड़ाया। मैं इसकी घोर निंदा करता हूँ। पूर्व चैयरमेन बौखलाकर मानसिक रूप से बीमार हो गए है क्योंकि इस संकट की घड़ी में कोई भी व्यक्ति जो लोनी की जनता का मदद कर रहे है उन्हें इनके द्वारा लगातार धमकाया जा रहा है। पहले गरीबों के लिए चल रहे तहसील की रसोई को बन्द करवाया। वो तो भला हो लोनी विधायक मा. नंदकिशोर गुर्जर जी का जिन्होंने जिलाधिकारी से वार्तालाप कर इस चालू करवाया और लोनी की जनता को भूख से मारने की साजिश से बचा लिया। भाजपा नेता अजय गर्ग के खाने पर भी टिपण्णी कर उसे बन्द करवाने का प्रयास किया। बेहटा गांव के आस-पास पूर्व में हमारे कार्यकर्ता, जो जरूरतमंद लोगों तक भोजन पहुंचा रहे थे, उन्हें धमका कर भगाया गया। 2 दिन पूर्व ही उपजिलाधिकारी व तहसीलदार पर रोटी घोटाले का आरोप लगाते हुए उन्हें सस्पेंड कराने की धमकी दी गई। 
इससे पहले अपनी ही सरकार को गरीब व किसान विरोधी बताते हुए कहा कि प्रदेश सरकार कॉरोना संकट में जनता की कोई मदद नहीं कर रही है। 

स्थानीय सांसद जनरल वीके सिंह व हमारे पत्र के बाद मा. लोकायुक्त ने जांच कर इनके द्वारा किये गए 300 कऱोड रुपये के घोटाले पर अपनी मोहर लगा दी है । इसके बाद भी ये घोटाले करने से बाज नहीं आ रहे है। ठेकेदारों से रसोई चलाने के नाम पर कई लाखों रुपये जमा करवाएं और उन्हें खर्च न कर गुरुद्वारे से खाना लाकर बांट रहे है। ठेकेदारों से पैसे वसूलने की रिकॉर्डिंग मेरे पास है।

पूर्व एवं वर्तमान चैयरमेन के जनता द्वारा लगाए गए लापता पोस्टर के बाद से ये लोग इतना बौखला गए है कि कॉरोना महामारी से जनता को बचाने वाले लगभग पालिका के 300 सफाई कर्मचारियों को अपने आफिस पर बुलाकर सुबह से शाम तक रखते हैं। ठेकेदारों और जनता को दिखाने के लिए कि मैं रसोई चला रहा हूँ। उन सफाई कर्मियों को धूप में कई घंटों खड़ा किया जाता है और गुरुद्वारे से मंगाए गए खाने को उनमें बांटने के दौरान देश के मा. प्रधानमंत्री जी द्वारा दिये गए सोशल डिस्टेंसिंग के आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए वीडियो बनाकर गरीब लोगों में खाना बांटने का ढोंग और संक्रमण फैलाने का पाप कर रहे है। सफाई कर्मचारियों पर दबंगई दिखाते हुए उनको आफिस पर बुलाने से नगर पालिका क्षेत्र में आपदा के समय सफाई व्यवस्था, सेनटाईज़ेशन व इनके द्वारा अपनी जान जोखिम में डालकर किये जा रहे अन्य काम ठप हो गए है।

सफाई व्यवस्था न होने से लोनी में कॉरोना वायरस फैलने का खतरा बढ़ गया है। जनता द्वारा इनके लापता पोस्टर लगाने के बाद से ये लोनी की जनता को अपना दुश्मन समझ महामारी फैलाकर उन्हें मारने का प्रयास करना चाहते है। इसलिये लोनी की जनता पर कृपा करते हुए इनके आफिस पर अचानक छापा मारने का कष्ट करें तो  इस सफाई घोटाले व सफाई कर्मचारियों को साजिश के तहत दबंगई दिखाते हुए अपने आफिस पर रखकर किये जा रहे अत्याचार व लोनी की जनता को महामारी में झोंकने की साजिश का भंडाफोड़ हो जाएगा। 

अंतः आपसे निवेदन है कि पूरे प्रकरण की जांचकर प्रधानमंत्री के आदेशों का पालन सुनिश्चित करवाने हेतु छापा मारकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।
close