साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र में माननीय मुलायम सिंह जी का जन्मदिन बनाया गया
आज दिनांक 22 नवम्बर 2020 को साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत शहीद नगर स्थित कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के संरक्षक पूव॔ रक्षामंत्री माननीय मुलायम सिंह यादव जी का 82 वा जन्मदिन जिला उपाध्यक्ष व विधानसभा सभा प्रभारी मनमोहन झा गामा के नेतृत्व मे
बड़े ही धूमधाम से मनाया गया नेता जी लम्बी उम्र की कामना की गयीकाय॔क्रम मे मुख्यरूप जब्बार मलिक सलीम भईया भावी प्रत्याशी वाड॔ 34 मुदसिर खान साजन सिंह राजपूत वसीम इदरीशी शेर खान मंसूरी हसीन चौधरी जब्बार इदरीशी राजेश इमरान जरीफ इकराम मंसूरी लालू पाठक आदि लोग उपस्थिति थे।