Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

सागर कसाना ने 50 कि०मी० की मैराथन दौड़ में मैडल जीतकर दिया फिट इंडिया मूवमेंट और  स्वच्छता का संदेश|




अंतरराष्ट्रीय पर्वतारोही सागर कसाना ने पिछले वर्ष माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा फहराकर अपने देश को गौरवान्वित किया था लेकिन अब इस जाबाज नौजवान ने 21 नवंबर को एक और उपलब्धि अपने नाम कर गाजियाबाद का नाम ऊंचा कर दिया

 सागर कसाना ने 50 कि०मी० की मैराथन दौड़ में मैडल जीतकर दिया फिट इंडिया मूवमेंट और   स्वच्छता का संदेश उत्तराखंड मे नैनीताल के पहाड़ों और जंगलों के उबड़ खाबड़ रास्तों में अल्ट्रा वॉरियर्स 2020 मैराथन मैं दौड़ कर 50 कि०मी० की दूरी 6 घंटे 55 मिनट में पूरी कर मैडल हासिल किया इस दौरान प्रतियोगिता में   पूरे देश के 58 एथलीट ने भाग लिया|मैराथन लंबी दूरी की दौड़ प्रतियोगिता की तैयारी सागर कसाना पिछले 15 दिनों से हिमाचल प्रदेश के मनाली में हर रोज 20 कि०मी० दौड़ कर अभ्यास कर रहे थे| सागर कसाना ने मैडल जीतकर का स्वच्छता और फिट इंडिया मूवमेंट का संदेश दिया| सागर कसाना 22 वर्ष की उम्र में पर्वतारोही के साथ-साथ एथलीट भी बन गए और वो यूथ आईकॉन भी है|





close