लोनी को नगर निगम बनाए जाने से क्षेत्र का होगा चौमुखी विकास : सुशील श्रीवास्तव
आज प्रवासी विकास मंच के प्रमुख पदाधिकारियों ने लोनी के यशस्वी विधायक माननीय नंदकिशोर गुर्जर जी द्वारा लोनी को नगर निगम बनाने का प्रस्ताव भेजनें पर, उनके आवास पर जाकर पगड़ी एवं शॉल उड़ाकर जताया आभार, इस मौके पर प्रवासी विकास मंच के अध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव ने कहा लोनी को नगर निगम बनाए जाने से लोनी के चौमुखी विकास से लोनी की एक अलग ही पहचान होगी लोनी दिल्ली से सटा हुआ बॉर्डर क्षेत्र है, और यहां के विकास को देखते हुए लोनी को नगर निगम बनाया जाना अति आवश्यक है, लोनी को नगर निगम बनाने के लिए लोनी के यशस्वी विधायक माननीय नंदकिशोर गुर्जर जी को पिछले दो वर्षों से ज्यादा का समय हो गया है इसकी लड़ाई लड़ते हुए, आज लोनी की जो स्थिति है वहां माननीय विधायक जी के प्रयास से काफी हद तक सुधरी है, और लोनी को जब नगर निगम बना दिया जाएगा, तब लोनी का भविष्य और उज्जवल होगा, लोनी को नगर निगम बनाए जाने के संघर्ष में माननीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर जी के साथ प्रवासी विकास मंच की समस्त टीम कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।
इस मौके पर माननीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर जी ने प्रवासी विकास मंच की समस्त टीम का आभार जताते हुए कहा।
प्रवासी विकास मंच का प्रत्येक कार्यकर्ता मेरे परिवार का सदस्य है, और कहीं भी किसी भी कार्यकर्ता को मेरी आवश्यकता होगी तो मैं तुरंत उसके लिए तैयार हूँ , लोनी प्रवासियों के दम पर ही बसा हुआ क्षेत्र है, प्रवासी विकास मंच ने जो कम समय में अपने संगठन को स्थापित करके आज मजबूती से संगठन का गठन किया है, उसके लिए मैं सभी संगठन के सदस्यों को बधाई देता हूँ इस मौके पर उपस्थित प्रवासी विकास मंच के अध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता, नगर मंत्री रवि श्रीवास्तव, नगर मीडिया प्रभारी विक्की शर्मा, नगर सह मीडिया प्रभारी नितेश ठाकुर, प्रदीप वर्मा, राकेश कुमार, अनिल कुमार, ललित बलोदी, लाइक सिंह, कमल प्रकाश शर्मा, राधेमोहन, अरविंद चौहान, आकाश राजपूत, मोनू, कपीस कुमार, राजा वर्मा, आदि उपस्थित रहे