Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

तहसीलदार लोनी ने पानी के अवैध प्लांटों को किया सील

तहसीलदार लोनी ने पानी के अवैध प्लांटों को किया सील


लोनी में पानी का संकट किसी से छिपा नहीं है, वहीं, पानी बर्बादी के दृश्य भी आम हैं। सबसे अधिक बर्बादी पानी के कारोबार से हो रही है।

एक लीटर पानी फिल्टर करने में दो लीटर पानी बर्बाद होता है। यदि किसी प्लांट की क्षमता तीन हजार लीटर की है तो वह नौ हजार लीटर का दोहन करता है, जिसमें से छह हजार लीटर बह जाता है। आरओ वाले 50 प्लांट को ही जोड़ें तो हर रोज साढ़े चार लाख लीटर भूगर्भ जल निकाला जा रहा है। इतना ही बिना आरओ वाले प्लांट का मान लें तो प्रतिदिन लोनी की धरती से नौ लाख लीटर पानी का दोहन हो रहा है।

तहसीलदार लोनी ने पानी के अवैध प्लांटों को किया सील


इसी को मध्यनजर आज तहसीलदार लोनी 7 अवैध पानी के प्लांटों को सील कर दिया है।

कैंसर का खतरा

टीडीएस बढ़े पानी का लंबे समय तक सेवन करने से कई गंभीर बीमारियां हो सकती हैं। 500 से 505 से अधिक टीडीएस का पानी लगातार पीते रहने से किडनी से संबंधित बीमारियां, खून की कमी और आंतों से संबंधित बीमारियां हो सकती हैं। लंबे समय तक ऐसे पानी का सेवन करने से आंतों व किडनी का कैंसर होने का भी खतरा बना रहता है


close