Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

कारोबारियों की रेकी कर घर जाते समय लूटने वाले 6 बदमाश चढ़े लोनी बॉर्डर पुलिस के हत्थे।

कारोबारियों की रेकी कर घर जाते समय लूटने वाले 6 बदमाश चढ़े लोनी बॉर्डर पुलिस के हत्थे


बार्डर थाना पुलिस ने बेहटा अंडरपास के पास चेकिग के दौरान शनिवार शाम करीब 5 बजे छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से डेढ़ किलो चांदी, हजारों की नकदी, दो तमंचा, दो मोटर साइकिल बरामद हुई है। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों को जेल भेज दिया है।



एसपी ग्रामीण डॉ. ईराज राजा ने बताया कि बार्डर थाना क्षेत्र में बदमाशों द्वारा लूट की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था, जिसके चलते पुलिस क्षेत्र में सघन चेकिग अभियान चला रही थी। शनिवार शाम करीब पांच बजे पुलिस टीम बेहटा अंडरपास के पास वाहनों की चेकिग कर रही थी। तभी दो मोटर साइकिल पर आ रहे छह युवकों को चेकिग के लिए रोका गया। तलाशी लेने पर इनके कब्जे से दो तमंचे और तीन कारतूस और एक बैग में एक किलो छह सौ ग्राम चांदी और दो हजार रुपये की नकदी बरामद हुई, जिस पर पुलिस टीम इन्हें गिरफ्तार कर थाने ले आई। पूछताछ में इन्होंने अपने नाम टीटू निवासी विकास कुंज, तरुण निवासी संगम विहार, अनिल निवासी लक्ष्मी गार्डन, असलम, इम्तियाज और फरीद निवासी मौलाना आजाद कालोनी बताए। 


बदमाशों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उनका एक ग्रुप है जो रेकी कर शाम के समय दुकान बंद कर घर जाने वाले कारोबारियों की लोकेशन के साथ जानकारी देता है और यह लोग हथियारों के बल पर लूटपाट की घटना को अंजाम देते हैं। साथ ही विरोध किए जाने पर गोली चलाकर फरार हो जाते हैं। साथ ही लुटे हुए माल को बेचकर आपस में बाट लेते थे। बदमाशों ने 1 दिसंबर को विकास कुंज कालोनी स्थित मां मुन्नी देवी और 15 दिसंबर को राजनारायण वर्मा निवासी परमहंस विहार से लूट को भी स्वीकार किया है।

close