Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

सहयोग फाउंडेशन ने तीसरी बार लगाया लोनी विधानसभा में ऐतिहासिक सेना द्वारा सेना के लिये रक्तदान शिविर-विजेन्द्र त्यागी। 

                      

सहयोग फाउंडेशन ने तीसरी बार लगाया लोनी विधानसभा में ऐतिहासिक सेना द्वारा सेना के लिये रक्तदान शिविर-विजेन्द्र त्यागी।


आज लोनी विधानसभा के औक्सी होम सोसायटी में भारतीय सेना के लिये समर्पित संघटन सहयोग फाउंडेशन द्वारा एक विशाल रक्तदान शिविर् आयोजित किया गया जिसका शुभारंभ आरएसएस के सह प्रान्त कार्यवाह श्रीमान शिवकुमार एवं आरएसएस  जिला प्रचारक श्रीमान  विशाल ने सबसे प्रथम खुद रक्तदान करके किया इस अवसर पर भाजपा विधायक नन्दकिशोर गुर्जर, भाजपा के नवनियुक्त  क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मानसिंह गोस्वामी भाजपा के यशश्वी जिला अध्यक्ष दिनेश सिंघल ओबीसी मोर्चा के प्रदेश मंत्री योगेंद्र मावी, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अजय त्यागी, मंडल अध्यक्ष कृष्ण बंसल समेत लोनी के समस्त प्रशाशनिक अधिकारी समेत स्वयं
  चिकित्सालय की टीम ने किया।

सहयोग फाउंडेशन ने तीसरी बार लगाया लोनी विधानसभा में ऐतिहासिक सेना द्वारा सेना के लिये रक्तदान शिविर-विजेन्द्र त्यागी।


इस ऐतिहासिक कार्यक्रम और संस्था के कार्यक्लापो की सराहना की और सभी ने एक सुर में देश की सेना की भूरी भूरी प्रशंशा की संघटन द्वारा आयोजन समिति के सभी सदस्यों अंकित गुप्ता, स्वाति शर्मा, आलोक शर्मा, औक्सी होम , राज हूण, रंजन दिल्ली 99, अमित प्रकाश, मो कामिल, जय ठाकुर, रणधीर शर्मा, कौशल सिंह, मनीषा जैन समेत पूरी  टीम को ऐसे कार्यक्रमो की शुभकामनाये दी और हर तरह का सहयोग का आश्वाशन दिया।

सहयोग फाउंडेशन ने तीसरी बार लगाया लोनी विधानसभा में ऐतिहासिक सेना द्वारा सेना के लिये रक्तदान शिविर-विजेन्द्र त्यागी।


इस अवसर पर अनेक राष्ट्रवादी  संगठन के कार्यकर्ताओ और समाजसेवियों ने इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में सहयोग दिया और पुरे देश भर में सहयोग फाउंडेशन की सदस्यता अभियान चलाने का सामूहिक संकल्प लिया।

close