सहयोग फाउंडेशन ने तीसरी बार लगाया लोनी विधानसभा में ऐतिहासिक सेना द्वारा सेना के लिये रक्तदान शिविर-विजेन्द्र त्यागी।
इस ऐतिहासिक कार्यक्रम और संस्था के कार्यक्लापो की सराहना की और सभी ने एक सुर में देश की सेना की भूरी भूरी प्रशंशा की संघटन द्वारा आयोजन समिति के सभी सदस्यों अंकित गुप्ता, स्वाति शर्मा, आलोक शर्मा, औक्सी होम , राज हूण, रंजन दिल्ली 99, अमित प्रकाश, मो कामिल, जय ठाकुर, रणधीर शर्मा, कौशल सिंह, मनीषा जैन समेत पूरी टीम को ऐसे कार्यक्रमो की शुभकामनाये दी और हर तरह का सहयोग का आश्वाशन दिया।
इस अवसर पर अनेक राष्ट्रवादी संगठन के कार्यकर्ताओ और समाजसेवियों ने इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में सहयोग दिया और पुरे देश भर में सहयोग फाउंडेशन की सदस्यता अभियान चलाने का सामूहिक संकल्प लिया।