विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने शहरी एवं ग्रामीण विद्युत उपभोक्ताओं के लिए कोविड-19 एकमुश्त समाधान योजना का किया शुभारंभ।
बैठक:
लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने शहरी एवं ग्रामीण विद्युत उपभोक्ताओं के लिए कोविड-19 एकमुश्त समाधान योजना का किया शुभारंभ, लोनी में पारदर्शिता के साथ निर्बाध बिजली आपूर्ति के दिये निर्देश।
कोविड-19 के कारण लॉकडाउन में बिजली बिल नहीं जमा करने वालों के लिए बिजली विभाग द्वारा कोविड-19 एकमुश्त समाधान योजना का मंगलवार को विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने रूपनगर बिजली घर में शुभारंभ किया। इसके तहत बकाया बिल जमा करने पर ब्याज नहीं देना होगा। इस दौरान विधायक ने लोनी के तीनों विद्युत वितरण खण्ड के अधिशासी अभियंता, अवर अभियंता, एसडीओ और कर्मचारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशानिर्देश और लोनी में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा।
विधायक ने अधिकारियों को कहा बल्लीमुक्त सुनिश्चित हो विद्युत आपूर्ति, जर्जर तारों पर दिया जाए विशेष ध्यान:
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने बिजली विभाग के साथ बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि माननीय ऊर्जा मंत्री जी का शुरू से ही लोनी पर विशेष आशीर्वाद रहा है, लोनी में 200 कऱोड से अधिक की राशि से 9 नए बिजली घरों के निर्माण के अतिरिक्त कई बड़े बदलाव बिजली विभाग में हुए है। यह सब माननीय ऊर्जा मंत्री जी और माननीय मुख्यमंत्री जी के आशीर्वाद के कारण सम्भव हुआ है। आज भी बिजली विभाग में बहुत से कार्य होने बाकी है जिसमें लोनी क्षेत्र के सम्पूर्ण विद्युतीकरण हेतु जर्जर एलटी तारों का बदलना, कॉलोनियों को लटके हुए तारों से मुक्ति, नवसृजित कॉलोनियों में बांस की बल्लियों के स्थान पर बिजली के खम्बों से विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के अतिरिक्त अत्यधिक लोड वाले ट्रांसफार्मरों का लोड बढ़ाना व नए ट्रांसफार्मर स्थापित करना है। कुछ समय बाद प्रदेश सरकार की कई योजनाएं लोनी में हम लेकर आएंगे इसमें सभी समस्याओं का निस्तारण बिजली विभाग सुनिश्चित करेगा ऐसा मेरा विश्वास है। साथ ही विधायक ने बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को उपभोक्ताओं से संयमित व्यवहार के साथ विद्युत बिल का सही संयोजन और पारदर्शिता पर बल देने के लिए कहा। इस दौरान तीनों विद्युत वितरण खण्ड के एक्सन ने कहा बिजली विभाग माननीय ऊर्जामंत्री जी और विधायक जी की मंशा के अनुरूप कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है और लोनी में आने वाले समय में सभी समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि पं ललित शर्मा, बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता यादवेंद्र सिंह, रमेश, अवधेश समेत सभी जेई, एसडीओ व कर्मचारी मौजूद रहें।