Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

नंदकिशोर गुर्जर और जिला अध्यक्ष दिनेश सिंघल ने किया बेहटा नहर पर बने पुलिया का लोकार्पण।

विधायक नंदकिशोर गुर्जर और जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल  ने किया बेहटा नहर पर बनें पुलिया का लोकार्पण, विधायक निधि से 9 लाख की लागत से बनकर तैयार हुई पुलिया, पालिका के 7 वार्ड के लाखों लोगों का जीवन होगा आसान।

नंदकिशोर गुर्जर और जिला अध्यक्ष दिनेश सिंघल ने किया बेहटा नहर पर बने पुलिया का लोकार्पण।


मंगलवार को लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर और जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल ने विधायक निधि से लगभग 9 लाख की राशि से संगम विहार स्थित बेहटा नहर पर  बनकर तैयार हुई बहुप्रतीक्षित पुलिया का फीता काटकर लोकार्पण किया। इस दौरान क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मानसिंह गौस्वामी, विधायक प्रतिनिधि पंडित ललित शर्मा भी मौजूद रहें। वहीं विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि इस पुलिया की काफी समय से स्थानीय लोगों द्वारा मांग की जा रही थी जिसका कार्य आज संपन्न हुआ है और आवागमन के लिए इसे खोल दिया गया है इससे नगर पालिका क्षेत्र की लाखों जनता को फायदा होगा। इस दौरान सिंचाई विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहें।


स्थानीय जनता ने जताया विधायक नंदकिशोर गुर्जर का आभार, मिष्ठान बांटकर साझा की पुलिया बनने की खुशी,
नंदकिशोर गुर्जर और जिला अध्यक्ष दिनेश सिंघल ने किया बेहटा नहर पर बने पुलिया का लोकार्पण।

जिलाध्यक्ष और विधायक ने कहा लोनी का सर्वांगीण विकास है लक्ष्य:


नवनिर्मित पुलिया के लोकार्पण के बाद स्थानीय लोगों में विशेषतौर पर महिलाओं ने खुशी में मिष्ठान के साथ-साथ भाजपा और विधायक ज़िंदाबाद के नारे लगाते हुए आभार जताया। स्थानीय महिलाओं ने कहा कि वर्षों से इस पुलिया की मांग थी कई किलोमीटर घूमकर लोगों को जाना पड़ता था लेकिन अब यातायात सुगम होगा और समय भी बचेगा इसके लिए हम माननीय विधायक जी का आभार व्यक्त करते हैं।



उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल व विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि लोनी में चल रहे सभी विकास कार्य अपने नियत समय पर होंगे और लोनी का सर्वांगीण विकास ही हमारा लक्ष्य है। शून्य से लोनी में विकास कार्य हमने शुरू किया था आज लोग बिजली, पानी, चिकित्सा, शिक्षा, सड़क, कानून, व्यवस्था में बदलाव महसूस कर थे है जिसका लक्ष्य हम 2017 में लेकर चले थे, उसे हमने लगातार प्राप्त किया है और जनता के उम्मीदों पर खरा उतरने का भरसक प्रयास किया है। तहसील निर्माण के अतिरिक्त भी कई अन्य बड़े प्रोजेक्ट लोनी विधानसभा में आने वाले है क्योंकि हमारा लक्ष्य लोनी को एनसीआर का सर्वश्रेष्ठ विधानसभा बनाना है जिसके लिए हम प्रतिबद्ध है। क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मानसिंह गौस्वामी ने भी लोनी में विकास की गति और विभिन्न प्रोजेक्ट लोनी लाने के लिए विधायक की कार्यशैली की प्रशंसा की।


विधायक ने बताया पुलिया निर्माण से 7 वार्ड और लाखों लोगों को पहुंचेगा फायदा:

विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि 12 फुट लंबे पुलिया निर्माण से पूर्वी संगम विहार, संगम विहार, राजीव गार्डन, संतोषी विहार, वाल्मीकि कालोनी, विकास कुंज, विष्णु गार्डन आदि कॉलोनियों के लाखों लोगों व पालिका के लगभग 7 वार्ड के लोगो को फायदा पहुंचेगा। दैनिक आवागमन सुगम होने के साथ लोगों का समय और गाड़ियों का ईंधन भी बचेगा।


इस दौरान सभासद इंद्रजीत सिंह, विजयबहादुर सिंह, सतीश शर्मा, धर्मेंद्र लाल, संजय मास्टर, सुधीर शर्मा, आरके शास्त्री, राजीव शर्मा, पप्पू चौधरी, दिनेश चौधरी, अनुभव चौहान, प्रदीप गहलोत, प्रशांत ठाकुर, आशु ठाकुर, राजीव शर्मा, संतोष देवी, रेखा, कलावती, सुषमा आदि उपस्थित रहें।

close