वार्ड-76 में पार्षद शिवानी गौरव सोलंकी जी ने लगवाई नई लाइट्स।
यह भी पढ़े:-वार्ड 76, वैशाली में क्षेत्रीय पार्षद ने 80 वर्षीय बुजुर्ग से करवाया शिलान्यास
वार्ड-76 में सेक्टर 3 स्थित हंस मेडिकोज से PNB बैंक होते हुए सेक्टर 2 स्थित अलशीता होटल तक पूरी रोड पर अंधेरा रहता था। स्थानीय निवासियों की मांग पर आज पार्षद शिवानी गौरव सोलंकी(Shivani Gaurav Solanki) ने मेयर आशा शर्मा जी के आशीर्वाद से पूरी रोड पर नई लाइट लगवाई।