लोनी स्कूल प्रबंधको व शिक्षकों ने स्कूल खोलने के लिए मार्च निकाल कर तहसीलदार को सौपा ज्ञापन।
लोनी:-
सेल्फ फाइनेंस प्रोग्रेसिव स्कूल प्रबंधक एसोसिएशन के बैनर तले सैकड़ों स्कूल प्रबंधकों व शिक्षकों ने शीघ्र स्कूलों को खोलने की मांग करते हुए शुक्रवार को लोनी में प्रदर्शन किया इस दौरान प्रबंधकों व शिक्षकों ने ब्लॉक कार्यालय से उप जिलाधिकारी कार्यालय तक पैदल मार्च निकाला और सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए नारेबाजी भी की।
यह भी पढ़े:-लोनी विधानसभा से भरी संख्या में किसान पहुँचे मेरठ।
स्कूल प्रबंधन के लोगों ने कहा जब शहर में मैरिज होम, शॉपिंग मॉल साथ ही सभी तरह के बाजारों को खोल दिया गया है एवं देश में चुनाव की जनसभाएं भी हो रही है और रैलियां भी निकाली जा रही हैं, तो देश का भविष्य तय करने वाले विद्यार्थियों के स्कूलों को क्यों नहीं खोला जा रहा। जबकि बच्चे घरों में बिना सोशल डिस्टेंसिंग के खेल कूद रहे हैं।
पढ़ाई के बिना बच्चों के भविष्य से अंधकार में जा रहा है, दूसरी तरफ स्कूल से जुड़े शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों की माली हालत खस्ता होती जा रही है। बंद रहने के कारण कई प्रकार का नुकसान हो रहा है जिसकी भरपाई भविष्य में अभी मुश्किल से होगी।
परंतु सरकार प्राइमरी व जूनियर हाई स्कूलों को खोलने की अनुमति अभी भी नहीं दी गई है जिसको शीघ्र खोला जाना अति आवश्यक है अपनी मांगों को लेकर आज उक्त एसोसिएशन के बैनर तले प्रबंधक और शिक्षकों ने प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन चलने के कारण दिल्ली सहारनपुर मार्ग बाधित रहा लंबे समय तक वाहन जाम में फंसे रहे। उक्त एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने तहसीलदार प्रकाश सिंह जी को उप जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में ज्ञापन सौंपा।